गली बॉय में मेरे सिवा कोई काम नहीं कर सकता था: रणवीर सिंह

रणवीर सिंह फिल्म सिम्बा के बाद अब जल्द ही गली बॉय में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर वीडियो बुधवार को रिलीज किया गया, जिसे जनता ने हाथों हाथ अपना लिया.

Advertisement
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का कहना है कि वह जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय करने के लिए ही पैदा हुए थे. उन्होंने कहा कि सिर्फ वही रैपर के किरदार के साथ न्याय कर सकते थे. बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म में रणवीर ने एक सड़क छाप गरीब रैपर का किरदार निभाया है जो कि मुंबई की गलियों में घूमता है और बड़े सपने देखता है, जिन्हें वह पूरा करना चाहता है.

Advertisement

रणवीर सिंह ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, "यह मेरी फिल्म है और मुझे लगता है कि सिर्फ मैं ही इसे कर सकता था. इसमें रैप, हिप-हॉप, म्यूजिक और तमाम सारी चीजों को एक साथ लाया गया है, ये सब वो चीजें हैं जिन्हें मुंबई शहर में मैं बचपन से बहुत पसंद करता था." रणवीर ने कहा, "जोया अख्तर मेरी दोस्त हैं. रितेश शिदवानी मेरे पिता की तरह हैं. मैं फरहान अख्तर का अभिनंदन करता हूं और चाहता हूं कि एक दिन वह मुझे डायरेक्ट करें."

रणवीर ने कहा, "यह बहुत संपूर्ण महसूस कराने वाला अनुभव था. इस कच्चे-पक्के अनुभव के साथ मैं बहुत ज्यादा उत्सुक था." रणवीर से पूछा गया कि फिल्म के ट्रेलर पर दीपिका पादुकोण का क्या रिएक्शन था. इस पर एक्टर ने कहा कि उन्होंने अब तक फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है. उन्होंने फिल्म का टीजर वीडियो देखा था जिसे देखने के बाद वह काफी खुश और उत्साहित थीं.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभा रही हैं. फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म की कहानी जहां छोटे रैपर्स के स्ट्रगल को दिखाती है वहीं इसमें आलिया और रणवीर सिंह का रोमांस भी दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement