भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव के जीवन पर बनने वाली बायोपिक "83" की रिलीज डेट और आगे बढ़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. कबीर खान ने अपने इस बड़े प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट 2017 में की थी.
पहले फिल्म को अप्रैल 2019 रिलीज करना तय था, लेकिन फिल्म की शूटिंग में काफी देरी हो चुकी है. देरी की वजह से इसकी रिलीज डेट एक साल आगे बढ़ाना पड़ रहा है. पद्मावत के बाद रणवीर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा और जोया अख्तर के निर्देशन में "गली बॉय" में काफी व्यस्त थे. सिम्बा रिलीज हो चुकी है और गली बॉय अगले महीने 14 फरवरी को रिलीज होगी. माना जा रहा है कि अब रणवीर, 83 के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त दे पाएंगे.
"83" ऐसी फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह पहली बार क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं. पिछले दिनों दि कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म सिम्बा का प्रमोशन करने आए रणवीर ने 83 को लेकर बातचीत भी की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद है. वो एक ऑफ स्पिनर हैं. 83 के लिए एक तेज गेंदबाज की भूमिका निभाना उनके लिए काफी मुश्किल है.
मूवी में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. ये एक बायोपिक मूवी है, और इसकी कहानी कपिल की कप्तानी में भारतीय टीम के 1983 का विश्वकप जीतने पर आधारित है. ये ऐतिहासिक जीत थी. उस वक्त किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि दुनिया की ताकतवर टीमों के सामने खेलते हुए एक युवा कप्तान के नेतृत्व में भारती क्रिकेट का विश्वकप जीत लेगा. विश्वकप का फाइनल मैच अनिश्चितताओं से भरा था. उस मैच को आज भी क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ मैचों में शुमार किया जाता है.
aajtak.in