रणवीर सिंह ने इस फोटो से बढ़ाना चाहा सस्पेंस, लेकिन ऐसे उड़ा मजाक

रणवीर सिंह अकसर अपने अजीबो-गरीब कामों से फैन्स का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार उनका दांव उल्टा पड़ गया.

Advertisement
रणवीर सिंह द्वारा पोस्ट फोटो रणवीर सिंह द्वारा पोस्ट फोटो

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

रणवीर सिंह अकसर अपने अजीबो-गरीब कामों से फैन्स का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार उनका दांव उल्टा पड़ गया.

दरअसल, रणवीर ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वे किसी सुपरमैन के गेटअप में नजर आ रहे हैं. रणवीर ने सोचा था कि इसे देखकर लोगों में सस्पेंस बढ़ जाएगा, लेकिन हो गया इसका उल्टा. रणवीर को लोग ट्रोल करने लगे.

Advertisement

किसी ने लिखा कि कभी-कभी लगता है कि आप ही भगवान हो तो किसी ने लिखा, स्टारवार्स+बाहुबली. एक यूजर ने लिखा, मूंछ के साथ ये लुक सिर्फ रणवीर सिंह ही रख सकते है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये हमारे इंडियन फ्रोजन हैं.

एक कयास यह भी लगाए गए कि रणवीर 2.0 में नजर आ सकते हैं. जिसमें अक्षय कुमार और रजनीकांत अहम रोल में हैं. इस समय रणवीर सिंह अपनी फिल्म सिम्मा की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में रणवीर ने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की शूटिंग पूरी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement