83 के लिए कपिल देव का बॉलिंग स्टाइल नहीं कॉपी कर पाए रणवीर सिंह!

83 की टीम शूटिंग के लिए लंदन पहुंच चुकी है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
रणवीर सिंह और कपिल देव रणवीर सिंह और कपिल देव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

83 की टीम शूटिंग के लिए लंदन पहुंच चुकी है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर  सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. अपने कैरेक्टर को लेकर रणवीर ने जबरदस्त तैयारी की है. शूट शुरू होने से पहले कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए थे जिसमें रणवीर के साथ फिल्म की अन्य एक्टर्स क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते नजर आए थे.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने अपने प्रिपरेशन सेशन से संबंधित कई बातें शेयर कीं. उन्होंने कपिल के सिग्नेचर बॉलिंग स्टाइल को लेकर बताया कि मैंने बैटिंग तो सीख ली है लेकिन बॉलिंग के मामले में मैं अभी भी कच्चा हूं. इसके बाद रणवीर सिंह ने कहा कि वे काफी समय से शूट का इंतजार कर रहे थे.

इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका बॉडी स्ट्रक्चर, कपिल देव की तरह बॉलिंग एक्शन करने में मैकेनिकली सक्षम नहीं है. इसलिए उन्हें अपने शरीर के काम करने के तरीके को बदलने के लिए कुछ कठिन बॉडी कंडीशनिंग करनी पड़ी. रणवीर ने कहा कि किरदार के लिए सबसे कठिन काम कपिल के बॉलिंग एक्शन को अडॉप्ट करना था.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से टीम धर्मशाला में क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही थी जहां कपिल देव ने फिल्म की स्टार कास्ट के साथ वक्त बिताया और उन्हें खेल की बारीकियों पर टिप्स दिए. रणवीर सिंह भी पिछले काफी वक्त से कपिल देव के साथ बात कर रहे हैं और उनके टच में बने हुए हैं ताकि वह कपिल देव का अंदाज कॉपी करना सीख सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement