बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस समय अपनी सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. उनकी पिछली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. पद्मावत, सिंबा और गली बॉय इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. साल 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी रणवीर के करियर में माइलस्टोन साबित हुई हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी बाजीराव मस्तानी का गाना मल्हारी खूब पॉपुलर हुआ था.
इस गाने पर खूब मीम्स बनाए गए और गाने में रणवीर की जगह अन्य लोगों के चेहले लगा कर बनाए गए वीडियो खूब शेयर किए गए. फ्लोरिडा में रहने वाले एक यूजर ने अब इस गाने में रणवीर की जगह अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा लगा कर मीम बनाया है. यह मीम सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा, "पेशवा वॉरियर ट्रंप."
इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे हंसने के लिए आज ऐसी ही किसी चीज की जरूरत थी." रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हैट्रिक लगाने के बाद वह जल्द ही फिल्म 83 से पर्दे पर एक बार फिर वापसी करेंगे. इस फिल्म में वह कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी बयां करेगी.
aajtak.in