रणवीर सिंह का टाइम आ गया है. उन्होंने पिछले साल आई पद्मावत और सिंबा और इस साल फरवरी में रिलीज़ हुई फिल्म गली बॉय जैसी बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मों के साथ सुपरस्टारडम हासिल करने में कामयाबी पाई है. उनकी पिछली फिल्म गली ब्वॉय ने भी दुनिया भर में 235 करोड़ का बिजनेस कर लिया है वही पद्मावत दुनिया भर में 500 करोड़ के आसपास कमाई करने में कामयाब रही थी. हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवॉर्ड्स में भी रणवीर का जलवा देखने को मिला. उन्होंने इन अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का व्यूअर्स चॉइस अवॉर्ड जीता. इसी सेरेमनी से रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण साथ बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही रणवीर सिंह अवॉर्ड जीतते हैं वे दीपिका को किस करते हैं और रणबीर सिंह को गर्मजोशी से गले लगा लिया. इसके अलावा उन्होंने आलिया को भी हग किया. गौरतलब है कि इन अवॉर्ड शो के दौरान रणबीर और आलिया ने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म भी किया. रणबीर और आलिया फिल्म ब्रहास्त्र में साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे.
aajtak.in