रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 123.10 करोड़ की कमाई कर ली है और ट्रेड पंडितों के अनुसार, फिल्म विश्व भर में 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. रणवीर की पिछली फिल्म सिंबा ने भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इसके अलावा सिंबा से पहले आई फिल्म पद्मावत ने तो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने उत्तर अमेरिका में 12 दिनों में लगभग साढ़े चार मिलियन डॉलर्स की कमाई कर डाली है. माना जा रहा है कि फिल्म बुधवार तक भारत में 125 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो जाएगी. इस फिल्म ने सोमवार को 2.45 करोड़ और मंगलवार को 2.30 करोड़ की कमाई की थी. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्म 'सोनचिड़िया' और 'लुका छिपी' का कलेक्शन गली बॉय के कलेक्शन को प्रभावित कर सकता है.
मुंबई के रैपर्स डिवाइन और नीज़ी की लाइफ से प्रेरित इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक मुस्लिम रैपर की भूमिका निभाई है जो समाज में क्लास सिस्टम से उकता चुका है और अपने म्यूजिक करियर को उड़ान देने के लिए सही मौके की तलाश कर रहा है. इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा कल्कि, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और विजय राज जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है. जोया अख्तर की इस फिल्म को उनके करियर की बेहतरीन फिल्म बताया जा रहा है.
aajtak.in