रणवीर से नाराज हुए अन‍िल कपूर, नहीं मिला शादी का न्योता!

दीप‍िका-रणवीर ने चुन‍िंदा 30 से 40 गेस्ट को इस सीक्रेट शादी में आने का न्योता द‍िया. शादी के वेन्यू व‍िला को सफेद फूलों से सजाया गया है.

Advertisement
अनिल कपूर-रणवीर सिंह अनिल कपूर-रणवीर सिंह

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध गए. शादी से पहले मंगलवार शाम को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई. दोनों की शादी में बेहद प्राइवेसी रखी गई है. इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि शादी की कोई भी फोटो लीक ना हो इसलिए सभी मेहमानों को मोबाइल ले जाने की  मनाही है. दोनों की शादी में ज्यादा लोगों को इंवाइट नहीं किया गया है. सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों ने ही इस शादी में शिरकत की है. इसी बीच ऐसी खबरें हैं कि अनिल कपूर को शादी का इनविटेशन नहीं मिला और इस वजह से वो बेहद नाराज हैं.

Advertisement

पिंकविला ने रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ने किसी भी बॉलीवुड स्टार को शादी के लिए  इनविटेशन नहीं भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर और उनके परिवार को भी शादी में इनवाइट नहीं किया गया है. बता दें कि रणवीर सिंह के दादा और सोनम कपूर की नानी भाई-बहन हैं. अनिल कपूर इस बात से खफा है कि परिवार का सदस्य होने के बावजूद भी उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया. कपूर परिवार इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहा है.

गौरतलब है कि सोनम कपूर की शादी में रणवीर सिंह ने जमकर डांस किया था. उनकी डांस का ये वीडियो उस समय काफी वायरल हुआ था. पहले ऐसी खबरें आई थी कि सोनम कपूर को शादी के लिए इनवाइट किया गया है लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है.

Advertisement

वैसे दीपिका और रणवीर ने इटली जाने से पहले शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा को शादी के लिए इंविटेशन दिया गया.

दीप‍िका की शादी बुधवार को कोंकणी र‍िवाजों से हुई है. शादी के वेन्यू व‍िला को सफेद फूलों से सजाया गया है. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, तकरीबन 8000 फूलों से पूरे वेन्यू पर डेकोरेशन की गई है. रस्म के मुताब‍िक आज फूलों को रंग सफेद रखा गया है.

15 नवंबर को होने वाली शादी की रस्मों के लिए सजावट लाल रंग के फूलों से होगी. इसके लिए 12 फ्लोर‍िस्ट की मेन टीम काम कर रही है. फूलों की सजावट का पूरा काम 16 घंटे तक चलने के बाद ये व‍िला शानदार तरीके से तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement