बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर लंबे वक्त से अमेरिका में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. हालांकि ऋषि कपूर को कौन सी बीमारी हुई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. बीते दिनों खबरें थीं कि एक्टर की मार्च महीने के आखिर में मुंबई वापसी होगी. लेकिन इन खबरों को महज अफवाह बताया. अब खबरें हैं कि ऋषि कपूर का सपोर्ट करने के लिए उनके भाई रणधीर कपूर अमेरिका रवाना हो गए हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर को सपोर्ट करने के लिए रणधीर कपूर अमेरिका गए हैं. वहां तकरीबन 3 हफ्ते तक एक्टर का रहने का प्लान है. वैसे ऋषि कपूर की देखभाल के लिए उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ ही हैं. ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर भी कई बार अमेरिका जाकर हाल चाल लेते रहते हैं. नए साल के जश्न पर तो ऋषि कपूर से मिलने उनके परिवार के साथ आलिया भट्ट भी गई थीं.
ऋषि कपूर की सेहत का हाल-चाल जानने के लिए अब तक बॉलीवुड के कई स्टार एक्टर से मिलने जा चुके हैं. इनमें प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, शाहरुख खान, आमिर खान का नाम शामिल है. ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, कई वेबसाइट में उन्हें कैंसर होने की बात कही गई थी. लेकिन इन खबरों को रणधीर कपूर ने अफवाह बताया था.
ऋषि कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें देखने पर उनका बदला लुक भी नजर आता है. हमेशा एक्टिव रहने वाले एक्टर ऋषि पहले से काफी कमजोर नजर आने लगे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की एक्टिविटी बनी हुई है. हाल ही में उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले पर ट्वीट करते हुए सरकार का सपोर्ट किया और पाकिस्तान को हिदायत दी थी.
ऋषि ने लिखा, "अरुण जेटली से सहमत हूं, यदि पाकिस्तान वाकई आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहता है जैसा कि वह कहता रहा है, तो उन्हें ऐसा करने के लिए भारत से हाथ मिला लेना चाहिए. हम और तुम में से कोई भी अपने नागरिकों का बुरा नहीं चाहता है."
ऋषि कपूर ने लिखा, "यदि इमरान खान ऐसा नहीं कर सकते हैं तो पाकिस्तानी सेना या ISI को खुद ही ऐसा करना चाहिए."
aajtak.in