अपने पालतू घोड़े की मौत पर इमोशनल हुए रणदीप हुड्डा, शेयर किया ये पोस्ट

रणदीप हुड्डा ने लिखा 'अलविदा दोस्त और ये सिखाने के लिए शुक्रिया की हमारी बुरी आदतें ही हमें ले डूबती हैं.'

Advertisement
रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

अपने कैरेक्टर एक्टर रोल्स से बॉलीवुड में एक अलग मकाम हासिल करने वाले रणदीप हुड्डा को जानवरों से बेहद प्यार है.  वे अपने कुत्तों और घोड़ों की खुद देखरेख करते हैं. रणदीप उन्हें खुद नहलाते हैं और इन्हें ट्रेनिंग भी देते हैं.  फिल्म डी के बाद रणदीप ने घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली और इसको उन्होंने अपना जुनून भी बताया. इसके बाद उन्होंने 8 घोड़ो को खरीदा और उन्हें मुंबई स्थित महालक्ष्मी रेसकोर्स में रखा था. रणदीप अपनी कई वीडियोज़ इन घोड़ों के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने घोड़े के मरने पर एक इमोशनल पोस्ट किया.

Advertisement

रणदीप ने इस पोस्ट में लिखा कि हमारे अड़ियल बुड्ढे योद्धा क्रेआन को घोड़ों के स्वर्ग में जाने दिया गया. वो उठ कर पीछे को गिर गया और उसका सर एक पत्थर पर जा लगा था. 3 दिन लगातार उसे उठाने की कोशिश की गई पर उसे गर्दन के नीचे लकवा हो गया था और वो अंधा भी हो गया था. वो ऐसे कई बारी गिर चुका था - कुछ बार तो मैं ही उस पर सवार था इसके बावजूद वो गिर गया था. वो बहुत बलवान था और किसी की ज़्यादा नहीं सुनता था, पर फिर भी हमारा बहुत खास था. 15 सालों में खूब सारी यादें छोड़ गया. अलविदा दोस्त और ये सिखाने के लिए शुक्रिया की हमारी बुरी आदतें ही हमें ले डूबती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 का हिस्सा हैं. इस फिल्म में लीड कैरेक्टर में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे वही फिल्म में रणदीप का भी अहम रोल होगा. इससे पहले भी रणदीप हुड्डा इम्तियाज अली के साथ फिल्म हाइवे में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग से अपनी क्षमताएं साबित की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement