ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म सरबजीत और सलमान के साथ फिल्म सुल्तान में नज़र आने वाले रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के एक अहम कैरेक्टर एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. वे अक्सर कई फिल्मों में अपनी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन से भी लोगों को हैरत में डाल चुके हैं. हालांकि हरियाणा के जाट परिवार से आने वाले हुड्डा को मायानगरी की धुन कब सवार हुई, इस पर रणदीप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.
हुड्डा ने बताया कि मैं और मेरी बड़ी बहन रोहतक के एक हॉस्टल में साथ रहते थे. पढ़ाई को लेकर मैं ज्यादा गंभीर नहीं था क्योंकि मुझे लगता था कि पढ़ाई करने के बाद आप साधारण जॉब में सफल हो सकते हैं लेकिन अगर आप अन्य गतिविधियों में एक्टिव रहते हैं तो आर्टिस्ट के तौर पर आप अपने करियर को सफलता की नई ऊंचाईयां दे सकते हैं, यही कारण है कि मैं पढ़ाई में बहुत अच्छा करने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता था हालांकि मैंने एक्टर बनने के बारे में भी नहीं सोचा था. लेकिन अपनी बहन को स्कूल के प्ले में देखकर मुझे भी लगा था कि मैं एक्टिंग कर सकता हूं. उन्होंने वेस्ट साइड स्टोरी नाम के प्ले के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था. उनकी एक्टिंग को देखकर मेरे अंदर भी एक्टर बनने की आग पैदा हुई थी.
उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद मैं पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चला गया था. वहां मुझे अपना खर्च निकालने के लिए पढ़ाई के साथ ही साथ साधारण काम करने पड़ते थे. बर्तन धोना, गाड़ी साफ करना जैसे काम उस दौर में मेरे लिए आम थे. फिर एक दौर ऐसा आया कि मैं ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाने का काम करने लगा था. मैं नाइट शिफ्ट में टैक्सी चलाता था और उसी दौर में मैं कहीं ना कहीं लोगों को परखना-देखना शुरु किया. लोग ऐसे मौकों पर भूल जाते हैं कि वे किसी टैक्सी में बैठे हैं और अपने असली रुप में होते हैं. कहीं ना कहीं मैं कह सकता हूं कि उस दौर में मेरी एक्टिंग को लेकर समझ बढ़ी थी. इसके बाद मैंने अपनी स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए नसीरुद्दीन शाह के साथ काफी साल काम किया था.'
aajtak.in