जल्द ही 'बेगमजान' के साथ नजर आएंगे रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का करियर ग्राफ कुछ खास ऊंचाई पर नहीं चल रहा है. जल्द ही वह विद्या बालन के साथ काम करते नजर आएंगे. क्या विद्या, रणबीर के लकी साबित हो पाएंगी...

Advertisement
विद्या बालन और रणबीर कपूर विद्या बालन और रणबीर कपूर

सिद्धार्थ हुसैन

  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

विद्या बालन की अगली फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में अब रणबीर कपूर के रूप में एक्स फैक्टर जुड़ गया है. जी हां, रणबीर कपूर इस फिल्म में विद्या के साथ एक स्पेशल रोल में नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म की टीम ने इस बात का खुलासा नहीं किया है.

बता दें कि 'तुम्हारी सुलू' के निर्माता अतुल कसबेकर हैं  जिनकी फिल्म 'नीरजा' (सोनम कपूर स्टारर) को हाल ही में नेशनल अवॉर्ड भी मिला था और साथ हैं टी सीरीज के भूषण कुमार, फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं एड फिल्म मेकर सुरेश त्रिवेणी जिनकी ये पहली फिल्म है.

Advertisement

रणबीर ने खुद को संजय दत्त की तरह बदला, जानिए क्यों...

'तुम्हारी सुलू' में विद्या बालन के अपोज़िट मुंबई थियेटर के जानेमाने अभिनेता, लेखक और निर्देशक मानव क़ौल नजर आएंगे. मानव का कहना है 'तुम्हारी सुलू' आम ज़िंदगी से जुड़ी एक रोमांटिक स्टोरी है. ये मुंबई में रहने वाले एक परिवार की कहानी है. फिल्म में मानव के किरदार का नाम है अशोक दुबे और विद्या बालन सुलोचना दुबे के रोल में हैं जिन्हें सब प्यार सुलू कहते हैं.

संजय दत्त पर बन रही बायोपिक की शूटिंग शुरू, देखें रणबीर का पहला लुक

फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में रणबीर कपूर के रोल पर अभी फिल्म की टीम ने चुप्पी साध रखी है लेकिन ये तय है कि इसमें वो गेसट रोल करते नजर आएंगे. रणबीर कपूर के लिए 'तुम्हारी सुलू' क्या कमाल करेगी ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा. विद्या बालन स्टारर 'तुम्हारी सुलू' मई में फ्लोर पर जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement