बर्थडे पर रणबीर ने आलिया को दिया ये खास तोहफा!

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. फिल्म के अलावा आलिया जिस वजह से सुर्खियों में हैं वह है एक्टर रणबीर कपूर के साथ उनकी रिलेशनशिप.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. फिल्म के अलावा आलिया जिस वजह से सुर्खियों में हैं वह है एक्टर रणबीर कपूर के साथ उनकी रिलेशनशिप. आलिया ने 15 मार्च को अपना 26वां जन्मदिन मनाया और खबर है कि रणबीर ने अपनी स्पेशल लेडी को एक खास तोहफा दिया है.

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि रणबीर ने आलिया के लिए एक रोमांटिक हॉलीडे प्लान किया था. अमेरिका के कॉलोराडा में एस्पेन माउंटेन स्की रिजॉर्ट में रणबीर ने यह हॉलीडे प्लान किया था. यह जगह रणबीर की पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन्स में शुमार है. हालांकि दोनों की इस हॉलीडे की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं आई हैं.

Advertisement

बात करें आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी. यह एक मायथलॉजिकल ड्रामा फिल्म होगी जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म को कुल 3 पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. इसमें रणबीर और आलिया के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का लोगो प्रयागराज के एक मेगा इवेंट में लॉन्च किया गया था.

फिल्म का टीजर और ट्रेलर अभी तक नहीं आया है और फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे भी पहले जो चीज सोशल मीडिया पर आने का फैन्स वेट कर रहे हैं वो है फिल्म के लिए आलिया, रणबीर और अमिताभ का लुक. खबरों की मानें तो रणबीर फिल्म में शिवा का किरदार निभाते नजर आएंगे. पहले वह रूमी का किरदार निभाते नजर आने वाले थे लेकिन बाद में उनका किरदार बदल दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement