रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी क्या होगी यह अभी सामने आना बाकी है. लेकिन वास्तविक कहानी से पहले कहानी के पीछे का सफर सामने आता जा रहा है. यह फिल्म काफी दिलचस्प है. निर्देशक अयान मुखर्जी ने कुछ वक्त पहले यह बताया था कि फिल्म का टाइटल पहले ब्रह्मास्त्र नहीं ड्रैगन रखा गया था. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसके कम से कम 30 लोगो रिजेक्ट किए गए थे.
अयान ने रिजेक्ट किए गए लोगोज में से कुछ की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी की थीं. अब उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर के लुक से जुड़ी कहानी साझा की है. उन्होंने बताया है कि किस तरह रणबीर के लुक में भी बदलाव किए गए. पहले स्क्रीन टेस्ट के बाद रणबीर का जो लुक तय किया गया था उसे जरूरत के मुताबिक बदला गया और फिर कई बदलावों के बाद मेकर्स फाइनल लुक पर पहुंचे.
अयान मुखर्जी ने एक रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर एक कट नजर आ रहा है और उनके लंबे बाल हैं. कुर्ता पहने हुए रणबीर कपूर की इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. तो फिर मेकर्स ने उनका ये लुक रिजेक्ट क्यों किया? इसकी वजह भी फिल्म के निर्देशक अयान ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में बताई हुई है.
क्यों बदला गया रणबीर का लुक?
रणबीर कपूर के किरदार का नाम पहले रूमी तय किया गया था. बाद में बदल कर इसे शिवा कर दिया गया. अयान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रूमी. पहले वो रूमी था. बड़े-बड़े बालों वाला. ये तस्वीर फिल्म के लिए किए गए एक पुराने लुक टेस्ट की है. रूमी का मानना था कि प्यार वो पुल है जो तुम्हारे और बाकी सब के बीच का फासला तय करता है. यह लाइन वो बुनियाद थी जिस पर हमने फिल्म की इमारत को बनाना शुरू किया था.
अयान ने लिखा, "बाद में हमें दूसरी इंस्पिरेशन मिल गई और दूसरे विचार आए. इस तरह ड्रैगन (फिल्म का पहले तय किया गया नाम) ब्रह्मास्त्र बन गया और रणबीर का हेयर कट किया गया जिसके बाद वो शिवा बन गया." रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. निर्देशक अयान मुखर्जी इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर चुके हैं और अब वह धीरे-धीरे फिल्म से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहे हैं.
aajtak.in