तो इस वजह से जमीन पर बैठा था रणबीर कपूर का फैन, सामने आई वजह

रणबीर कपूर और उनके फैन का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें विक्रांत जमीन पर और रणबीर कपूर सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे थे. अब इस वीडियो की सच्चाई उनके फैन ने बताई है.

Advertisement
रणबीर कपूर अपने फैन के साथ रणबीर कपूर अपने फैन के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

रणबीर कपूर का अपने फैन से मिलना जब उन पर भारी पड़ गया तो उनका वहीं फैन अब वीडियो की सच्चाई लेकर सामने आया है. हाल ही में रणबीर कपूर और उनके फैन विक्रांत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें विक्रांत जमीन पर और रणबीर कपूर सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रणबीर को जमकर ट्रोल किया था. हालांकि अब उसी फैन ने वायरल वीडियो में जमीन पर बैठने की असलियत बताई है.

Advertisement

विक्रांत ने बताया कि उसने रणबीर कपूर के लिए एक फोटो एल्बम बनाई थी, जिसे दिखाने के लिए वह जमीन पर बैठा था. उसने यह भी बताया कि रणबीर कपूर एक अच्छे सेलिब्रिटी हैं और उन्होंने अपना कैप भी उसे दिया है. विक्रांत ने कहा कि रणबीर ने न केवल उस फोटो एल्बम पर साइन किया है बल्क‍ि उस साइन किए हुए फोटो एल्बम को उनकी ओर से अपने पास ही रखने को भी कहा. रणबीर ने अपनी रेड कैप पर साइन कर उसे तोहफे में दिया है.

दरअसल, इससे पहले रणबीर कपूर और उनके इसी फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में विक्रांत उन्हें गिफ्ट्स और चॉकलेट्स देकर जमीन पर बैठ गए. जबकि खुद रणबीर कपूर सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे थे. इस तरह फैन का जमीन पर और रणबीर का सोफे पर बैठना लोगों को पसंद नहीं आया था. वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

Advertisement

बता दें कि इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वाराणसी में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं. यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement