ब्रहास्त्र की नई तस्वीर आई सामने, आलिया से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं रणबीर कपूर

अपनी फिल्म के लिए खासतौर पर अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा - 'साल 2018 की शुरुआत और कई सारी चीज़ों की शुरुआत.

Advertisement
आलिया, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और आयुष्मान आलिया, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और आयुष्मान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में शुमार हैं. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान आलिया ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल करने के बाद सबके सामने रणबीर को आई लव यू भी कहा था. इसके अलावा एक अवॉर्ड्स सेट से दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें दोनों डांस करते नज़र आए थे. वे फिलहाल अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. इसी फिल्म के साथ ही आलिया और रणबीर का रोमांस शुरु हुआ था. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रणबीर आलिया से नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं.

Advertisement

अपनी फिल्म के लिए खासतौर पर अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा - 'साल 2018 की शुरुआत और कई सारी चीज़ों की शुरुआत. हम तेल अवीव में थे जब हम अपनी टीम के बेहद खास मेहमान के साथ पहले शूटिंग शेड्यूल की तैयारी कर रहे थे और इसी के साथ ही रणबीर और आलिया के साथ में काम करने की शुरुआत हुई थी और दोनों ने एक दूसरे को जानना शुरु किया था. उन्होंने लिखा, ब्रहाम्स्त्र एक ऐसी फिल्म है जिसके चलते हमें काफी यात्रा करनी पड़ी और दुनिया भर के क्रिएटिव आर्टिस्ट्स के साथ कोलाबोरेट करना पड़ा है और मुझे लगता है कि ये कहीं ना कहीं फिल्म में भी दिखाई देगा.

गौरतलब है कि ब्रहास्त्र को अयान मुखर्जी के एक बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के रुप में देखा जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग का काफी हिस्सा बुल्गारिया में भी हुआ है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मोनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे भी नज़र आएंगे. ये एक फैंटेसी फिल्म फ्रेंचाइज़ी है जिसके तीन भाग होंगे. इस फिल्म का पहला भाग इस साल क्रिसमस में रिलीज़ होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement