इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था शिवगामी का रोल, फीस पर अटक गई थी बात

बाहुबली का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था और अब इसका दूसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. क्या आप जानते हैं कि पहले इस फिल्म में शि‍वगामी के लिए इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया था...

Advertisement
राम्या कृष्णनन और श्रीदेवी राम्या कृष्णनन और श्रीदेवी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक इस समय सिर्फ बाहुबली की ही चर्चा हो रही है. फिर चाहे फिल्म में कलाकारों के काम की तारीफ हो या फिर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात हो. इसी बीच खबर आई है कि शिवगामी के रोल के लिए पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था.

रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने पहले इस रोल के लिए श्रीदेवी से बात की थी और उन्हें कहानी पसंद भी आई थी. लेकिन बात फीस पर आकर अटक गई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के लिए इतनी रकम की डिमांड कर दी थी जो फिल्म के बजट से बाहर था. फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर चुकी है.

Advertisement

शिवगामी के पति बने कटप्पा, वीडियो VIRAL

श्रीदेवी की न के बाद शिवगामी का रोल साउथ की एक्ट्रेस राम्या कृष्णनन को मिला जिन्होंने इस किरदार में जान डाल दी. बाहुबली की जगह श्रीदेवी ने पुली मूवी को चुना जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया.

बाहुबली में रानी शिवगामी का किरदार का पावरफुल दिखाया गया है और उन्होंने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि अगर इस रोल के लिए श्रीदेवी ने हां कर दी होती तो फिल्म कैसी होती.

बाहुबली 2 ने रचा इतिहास, पहले वीकेंड कमाए 500 करोड़ रुपये

वहीं दूसरी तरफ 'बाहुबली 2' का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. 250 करोड़ रुपये की बजट से बनी इस फिल्म ने सात दिनों में दुनिया भर में 750 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. प्रभास-अनुष्का शेट्टी स्टारर 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 2015 में आई 'बाहुबली: द बिगनिंग' का सीक्वल है. फिल्म का पहला पार्ट 180 करोड़ रुपये के बजट में बना था और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 650 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Advertisement

पहले हफ्ते में ही सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'बाहुबली-2', 7 दिन में 750 करोड़

फिल्म ने इतिहास रचते हुए पहले ही दिन भारत में 121 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement