रामानंद सागर की रामायण और इस आइकॉनिक शो से जुड़े किरदारों से जुड़ी हर खबर इन दिनों छाई हुई है. पिछले दिनों रामायण में राम का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अरुण गोविल के फेक ट्विटर अकाउंट पर खूब बवाल हुआ था. लेकिन अब राहत की बात ये है कि इस फेक अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है.
अरुण गोविल का फेक अकाउंट सस्पेंड
अरुण गोविल ने खुद अपने फेक ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की अपील की थी. इस फेक अकाउंट को चलाने वाले का दावा है कि वो अरुण गोविल का शिष्य है. अरुण गोविल का ये फेक अकाउंट RealArunGovil नाम के हैंडल से था. जबकि एक्टर का रियल अकाउंट @arungovil12 है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक ट्वीट ने अरुण गोविल के फेक अकाउंट को टैग किया था. जिसके बाद से इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा था.
बता दें, 90s का हिट शो रामायण लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. शो को पहले जितना प्यार मिला था. उतना ही इस वक्त मिल रहा है. अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया समेत रामायण की पूरी स्टारकास्ट फिर से चर्चा में आ गई है. 33 सालों बाद रामायण के इन सितारों को फिर से खोजा जा रहा है. फैंस उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को सर्च कर रहे हैं.
रामायण ने टीआरपी में तोड़ा रिकॉर्ड
90 के दौर के हिट शो की बदौलत टीवी चैनल दूरदर्शन नंबर वन चैनल बन गया है. कभी इस चैनल को रुरल इलाकों में ही व्यू्अरशिप मिलती थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से पूरा देश इस चैनल पर टेलीकास्ट हो रहे पुराने शोज को देख रहा है. रामायण-महाभारत की 1 हफ्ते की व्यूअरशिप 100 मिलियन से ज्यादा रही है. लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल बन गया है.
aajtak.in