ऐसी दिखने लगीं रामायण की सीता, अफजल गुरु की पत्नी के रोल से वापसी

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी. अब वे लंबे अरसे बाद परदे पर वापसी कर रही हैं. वे अफज़ल गुरु के बेटे ग़ालिब पर बन रही फिल्म में ग़ालिब की मां तबस्सुम का किरदार निभाएंगी.

Advertisement
दीपिका चिखलिया, पहले और अब दीपिका चिखलिया, पहले और अब

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी. अब वे लंबे अरसे बाद परदे पर वापसी कर रही हैं. वे अफज़ल गुरु के बेटे ग़ालिब पर बन रही फिल्म में ग़ालिब की मां तबस्सुम का किरदार निभाएंगी.

संसद पर हुए हमले में शामिल अफजल गुरु के बेटे गालिब के जीवन पर मनोज गिरी फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका भी नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद और वाराणसी आदि में की जा रही है. शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है.

Advertisement

शाहरुख को बताया राजपाल यादव, टि्वटर पर ऐसे उड़ा 'जीरो' का मजाक

एक इंटरव्यू में दीपिका बता चुकी हैं कि फिल्म की कहानी मां और बेटे के रिश्ते पर आधारित है. जब किसी आतंकी को मौत की सजा दी जाती है तो उसके बाद परिवार में क्या स्थ‍िति होती है. इस पर ये फिल्म है. बता दें कि दीपिका ने कैमरे का सामना पिछले बीस सालों से नहीं किया है. अब वे परदे पर लौट रही हैं. उनका लुक इन बीस सालों में पूरी तरह बदल गया है.

igg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दो कंटेस्टेंट ने की साजिश

रामायण के अलावा दीपिका ने बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखीं. घर का चिराग (1989) और राजेश खन्ना के साथ रुपये दस करोड़ (1991) नाम की फिल्मों में दीपिका ने अभिनय किया है. फिल्में छोड़ने के बाद दीपिका अपने परिवार और हॉबीज में बिजी रहीं. वे अच्छी पेंटर भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement