अपने विवादास्पद बयानों के चलते विवादों में रहे फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान पर यह कहते हुए हमला बोला है कि वह सलमान खान के हाथों अपने स्टारडम को वैसे ही गंवा सकते हैं, जैसे कमल हसन ने रजनीकांत के हाथों गंवाया है.
उन्होंने शाहरुख के फिल्में चुनने के तरीके पर भी सवाल उठाए. साथ ही किंग खान को कमल हसन की गलतियों से सीख लेने की सलाह भी दी. राम गोपाल ने ट्विटर पर शाहरुख के 'फैन' फिल्म में एक जुनूनी फैन की भूमिका निभाने और आनंद एल. राय की आने फिल्म में काम करने के फैसले पर उनकी बुराई की.
आनंद की फिल्म में शाहरुख बौने व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे. राम गोपाल वर्मा ने इस भूमिका को कमल की फिल्म 'अप्पू राजा' जैसा बताया.
उन्होंने कहा, 'मेगास्टार शाहरुख खान एक आम फैन, बौना आदि बनकर वैसी ही गलती कर रहे हैं, जैसे कमल हसन ने रजनीकांत के हाथों अपनी शोहरत गंवा कर की थी. कमल ने जब तक बौने, मोटे, लंबे आदि व्यक्ति की भूमिका नहीं निभाई थी, वह भी रजनीकांत जैसे बड़े सुपरस्टार थे. मैं उम्मीद करता हूं कि शाहरुख खान गलत सलाह देने वालों की नहीं सुनते होंगे.'
राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'शाहरुख खान को कमल हसन की गलतियों से सीखना चाहिए और उन करीब और प्रिय लोगों की बातें न सुनें, जो उन्हें मेगा रजनीकांत बनने से रोक रहे हैं.'
स्वाति गुप्ता / IANS