फिल्म हिट हुई तो 'पागल हुए' राम गोपाल वर्मा, खुद पर उड़ेल ली शैंपेन

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है.

Advertisement
राम गोपाल वर्मा राम गोपाल वर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह खुद के ही ऊपर शैंपेन उड़ेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में राम गोपाल ने लिखा, "मैं पागल नहीं हूं, लेकिन स्मार्ट शंकर ने मुझे पागल बना दिया है. पुरी जगन और चार्मी कौर पर इसका आरोप लगेगा."

Advertisement

इस वीडियो के अलावा राम गोपाल वर्मा का एक और वीडियो चर्चा में है जो उन्होंने खुद ही अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में राम गोपाल वर्मा एक शानदार रॉयल इनफील्ड बाइक पर सवार होकर थिएटर पहुंचते हैं. गौर करने की बात ये है कि जिस बाइक पर वह बैठे उस पर उनके अलावा भी 2 लोग सवार थे, ट्रिपलिंग करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.

वीडियो को राम गोपाल वर्मा ने इसके कैप्शन से और ज्यादा विवादित बना दिया. उन्होंने लिखा, "पुलिस कहां है? मुझे लगता है कि वो सब थिएटर के अंदर हैं और स्मार्ट शंकर देख रहे हैं." बता दें कि इसी साल अप्रैल में राम गोपाल को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोक लिया था. फिल्म लक्ष्मी एनटीआर के प्रमोशन के लिए रामू ने विजयवाड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही आंध्र प्रदेश की पुलिस ने रोक लिया है और उन्हें राज्य में एंट्री करने से मना कर दिया गया.स्मार्ट शंकर फिल्म में राम पोथिनेनी ने लीड रोल किया है. फिल्म ने पिछले 2 दिनों में 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का प्रोडक्शन पुरी जगन्नाथ और चार्म कौर ने किया है. फिल्म में संगीत दिया है मणि शर्मा ने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement