फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह खुद के ही ऊपर शैंपेन उड़ेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में राम गोपाल ने लिखा, "मैं पागल नहीं हूं, लेकिन स्मार्ट शंकर ने मुझे पागल बना दिया है. पुरी जगन और चार्मी कौर पर इसका आरोप लगेगा."
इस वीडियो के अलावा राम गोपाल वर्मा का एक और वीडियो चर्चा में है जो उन्होंने खुद ही अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में राम गोपाल वर्मा एक शानदार रॉयल इनफील्ड बाइक पर सवार होकर थिएटर पहुंचते हैं. गौर करने की बात ये है कि जिस बाइक पर वह बैठे उस पर उनके अलावा भी 2 लोग सवार थे, ट्रिपलिंग करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.
aajtak.in