स्मोकिंग सीन पर रकुल प्रीत ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया कबीर सिंह का हवाला

एक्ट्रेस रकुल प्रीत साउथ इंडियन फिल्म Manmadhudu 2 में नजर आएंगी. टीजर के एक सीन में रकुल प्रीत को स्मोक करते दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर इस सीन को लेकर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
रकुल प्रीत रकुल प्रीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

एक्ट्रेस रकुल प्रीत साउथ इंडियन फिल्म Manmadhudu 2 में नजर आएंगी. इसमें रकुल के साथ नागार्जुन, लक्ष्मी, वेनेला किशोर, देवदर्शिनी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म का टीजर कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ हैं. टीजर के एक सीन में रकुल प्रीत को स्मोक करते दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर इस सीन को लेकर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

हेटर्स का आरोप था कि फिल्म के जरिए एक्ट्रेस स्मोकिंग को प्रमोट कर रही हैं. इन सभी आलोचनाओं पर अब एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में रकुल ने अपने करेक्टर को शाहिद कपूर की मूवी कबीर सिंह से कंपेयर करते हुए कहा- ''कबीर सिंह में, शाहिद कपूर ने सिगरेट पी, लेकिन इसका ये मतलब नहीं था कि वे स्मोकिंग को बढ़ावा दे रहे हैं.''

रकुल ने कहा, ''रियल लाइफ में शाहिद कपूर वैजिटेरियन हैं. लोगों को रियल और रील करेक्टर्स में अंतर समझना चाहिए. Manmadhudu 2 में वो अवंतिका है जो स्मोक करती है, ये उसकी कहानी है.'' रकुल ने ये भी कहा कि वे ट्रोलिंग को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती हैं. रकुल प्रीत की ये फिल्म सिनमाघरों में 9 अगस्त को रिलीज होगी. मूवी में कीर्ति सुरेश और समंथा अक्किनेनी का कैमियो रोल हैं.

Advertisement

Manmadhudu 2 एक 50 साल के शख्स की कहानी है, जो अपनी जिंदगी में प्यार तलाशने के लिए संघर्ष कर रहा है. रकुल प्रीत हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ सिनेमा में भी सक्रिय हैं. उनकी इस साल अजय देवगन के साथ मूवी दे दे प्यार दे रिलीज हुई है. रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement