अजय देवगन की इस हीरोइन को गरीब बच्चों ने घेरा, एक्ट्रेस ने ऐसे छुड़ाया पीछा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रकुल प्रीत लंच के बाद रेस्त्रां से बाहर निकलकर अपनी कार की तरफ बढ़ रही थीं. इस दौरान कुछ गरीब बच्चे उनके पास पहुंच गए और उनसे पैसे मांगने लगे.

Advertisement
रकुल प्रीत रकुल प्रीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

एक्ट्रेस रकुल प्रीत अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे फिल्म में नजर आई थीं. इसमें उनके काम को सराहा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. रकुल प्रीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कुछ बच्चों ने घेर लिया है और वह काफी परेशान नजर आ रही हैं.

Advertisement

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रकुल प्रीत लंच के बाद रेस्त्रां से बाहर निकलकर अपनी कार की तरफ बढ़ रही थीं. इस दौरान कुछ गरीब बच्चे उनके पास पहुंच गए और उनसे पैसे मांगने लगे. वह बार-बार कार की तरफ जाने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन बच्चों ने उन्हें इस तरह घेर लिया कि वह कार तक पहुंच नहीं पा रही थीं. इस दौरान रकुल को परेशान देख एक व्यक्ति ने उनकी मदद की और बच्चों से बचाते हुए उन्हें कार के अंदर बैठने में मदद की.

रकुल प्रीत के इस वायरल वीडियो को viral bhayani ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पर रकुल फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''वे आपको टच कर रहे हैं. यह स्वीकार्य नहीं है. रकुल सुरक्षित रहिए.'' दूसरे यूजर ने लिखा, "कैसे बिहेव कर रहे हैं ये बेगर्स. मतलब ऐसे कौन टच करता है."

Advertisement

गौरतलब है कि रकुल प्रीत ने दे दे प्यार दे फिल्म की सफलता पर कहा था कि वह काफी खुश हैं. उन्होंने IndiaToday.in के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मुझे अच्छा लग रहा है लेकिन मैं उनमें से हूं जो सफलता और असफलता पर न तो खुश होती हूं और ना ही दुखी. जाहिर है कि मुझे इस वक्त अच्छा महसूस हो रहा है और मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement