राखी ने उठाए शिल्पा के Bigg Boss 11 विनर बनने पर सवाल, हिना को बताया डिजर्विंग

Bigg Boss: राखी सावंत ने बताया कि वो शिल्पा शिंदे को बिग बॉस 11 की अनडिजर्विंग विनर मानती हैं. वहीं फर्स्ट रनरअप रहीं हिना खान विनर बनने के ज्यादा काबिल थीं.

Advertisement
Bigg Boss: राखी सावंत-शिल्पा शिंदे Bigg Boss: राखी सावंत-शिल्पा शिंदे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के निशाने पर बने हुए हैं. शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ की जीत को Fixed और बायस्ड बताया है. शिल्पा का मानना है कि सिद्धार्थ से ज्यादा डिजर्विंग आसिम रियाज थे. दूसरी तरफ, कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रही हैं. सिद्धार्थ का सपोर्ट करते हुए राखी ने शिल्पा पर हमला किया है.

Advertisement

राखी सावंत का शिल्पा शिंदे पर तंज

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसपर राखी ने लिखा- शिल्पा भी गलती से विनर बनी है हिना खान डिजर्विंग थी. अपने इस मैसेज से राखी सावंत ने क्लियर किया है कि वो भी शिल्पा शिंदे को बिग बॉस 11 की अनडिजर्विंग विनर मानती हैं. वहीं फर्स्ट रनरअप रहीं हिना खान विनर बनने के ज्यादा काबिल थीं. राखी के इस ओपिनियन को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.

राखी सावंत ने शहनाज गिल पर क्यों लगाया कॉपी करने का आरोप? कहा- ये नाइंसाफी है

कई यूजर्स राखी सावंत की बात से सहमत दिखे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो राखी सावंत की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते दिखे. मालूम हो, राखी सावंत सिद्धार्थ शुक्ला से काफी ज्यादा इंप्रेस हैं. पिछले दिनों राखी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ की तारीफों के पुल बांधे थे.

Advertisement

बिग बॉस 13 का ऑफर ठुकरा कर बेहद 2 में किया काम, क्या शिविन नारंग को है अफसोस?

राखी सावंत ने की सिद्धार्थ की तारीफ

राखी सावंत ने कहा था- ''मुझे बेहद खुशी है कि सिद्धार्थ शुक्ला सीजन 13 जीते. वे जीतने के काबिल थे. हमने उनके लिए बहुत सारे वोट किए हैं. सिद्धार्थ को अभी बहुत सारे शोज करने हैं. वेअच्छे इंसान हैं और अच्छे दोस्त भी हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement