अभिनेत्री राखी सावंत ने देश भर के फिल्मकारों से जम्मू-कश्मीर में अपनी फिल्मों की शूटिंग करने की अपील की है. वह राज्य में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची हैं.
राखी ने कहा, 'मैं बॉलीवुड के लोगों और दक्षिण फिल्म उद्योग के लोगों से अपील करती हूं कि वे यहां (जम्मू-कश्मीर) आएं और यहां की खूबसूरत वादियों में फिल्मों की शूटिंग करें.'
राखी ने कहा- 'राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आप टीवी चैनलों पर जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में जो कुछ देखते आए हैं, वह सच नहीं है. कृपया यहां आएं, शूटिंग करें और पर्यटन को बढ़ावा दें.'
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि हम शूटिंग के लिए कश्मीर, पटनीटॉप और दूसरी जगहों पर जाएंगे. राखी ने हाल में संघर्ष विराम के उल्लंघन के दौरान मारे गए बीएसएफ के जवानों को भी श्रद्धांजलि दी.
अभिषेक आनंद