ऋषि के निधन की बात सुन फोन पर रो पड़े थे राकेश रोशन, रणबीर कपूर ने संभाला

राकेश रोशन ने बताया कि ऋषि कपूर के निधन की जानकारी उन्हें रणबीर कपूर ने ही दी थी. ऋषि के निधन की बात सुनकर राकेश शॉक्ड हो गए थे. इसके बाद वे रोने लगे. राकेश ने कहा कि ऐसे मौके पर रणबीर मुझे संभाल रहा था जबकि मुझे उसे सांत्वना देने चाहिए थी.

Advertisement
रणबीर कपूर-राकेश रोशन रणबीर कपूर-राकेश रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

ऋषि कपूर के निधन से फैंस समेत बी-टाउन सेलेब्स को भी तगड़ा झटका लगा है. ऋषि के करीबी दोस्त राकेश रोशन को जब ये खबर पता चली तो वे खुद को संभाल नहीं पाए. राकेश रोशन बुरी तरह रो पड़े, उस घड़ी में ऋषि के बेटे रणबीर कपूर ने उन्हें संभाला और उनकी हिम्मत बढ़ाई.

जब ऋषि के निधन की बात सुन रो पड़े राकेश रोशन

Advertisement

मिड डे से बातचीत में राकेश रोशन ने बताया कि ऋषि कपूर के निधन की जानकारी उन्हें रणबीर कपूर ने ही दी थी. पूरे वाकये को बताते हुए राकेश रोशन ने कहा कि उनके एक दोस्त ने उनसे ऋषि कपूर की सेहत के बारे में पूछा था. तब उन्होंने रणधीर कपूर को फोन किया, लेकिन कनेक्ट नहीं हो पाया. फिर उन्होंने रणबीर कपूर को फोन किया. तब रणबीर ने उन्हें फोन पर पिता के निधन की जानकारी दी.

ऋषि के निधन की बात सुनकर राकेश शॉक्ड हो गए थे. इसके बाद वे रोने लगे. राकेश ने बताया कि मेरे रणबीर को सांत्वना देने की बजाय वो मेरा हौसला बढ़ा रहे थे. राकेश ने कहा- मैंने जब रणधीर को फोन किया तो उनका फोन बिजी था. तभी मेर दिल में हलचल सी हुई, मुझे लगा कुछ गलत तो नहीं हो गया. फिर मैंने रणबीर को फोन किया. रणबीर ने निधन की बात बताई तो मैंने रोने लगा फोन पर ही. फिर रणबीर ने मुझे सहज फील कराया. रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि की बड़ी ताकत रहे हैं.

Advertisement

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का निधन, करण ने जताया दुख

ऋषि कपूर का नया वीडियो वायरल, सितारों ने जताई नाराजगी, उठाया ये सवाल

ऋषि कपूर को यहां दें श्रद्धांजलि

बता दें, ऋषि कपूर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई दुखी है. ऋषि कपूर के निधन से 1 दिन पहले बॉलीवुड ने अपना एक और टैलेंटड सितारा खोया था. इरफान खान ने महज 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि और इरफान खान का जाना फिल्म जगत के लिए बड़ा नुकसान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement