रजनीकांत ने अपनी हालिया फिल्मों से साबित किया है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वे अपने कई युवा सितारों को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं. जहां रजनीकांत अपने स्वैग और अपनी फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी फिटनेस को लेकर कम ही चर्चा होती है. 68 साल की उम्र में भी रजनीकांत अपनी ज्यादातर फिल्मों में एक्शन सीन्स करते नज़र आते हैं. हाल ही में चेन्नई में एक लोकप्रिय थियेटर मालिक ने रजनीकांत से इस मसले पर बातचीत की.
राकेश गोथामन जो वेट्री थियेटर्स के मालिक हैं, ने हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की थी. वे महज 15 मिनट के लिए रजनी से मिल पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने सुपरस्टार एक्टर की फिटनेस को लेकर काफी चर्चा की. राकेश ने रजनीकांत के साथ हुई इस बातचीत को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया.
aajtak.in