क्या है 68 साल के सुपरस्टार रजनीकांत की सेहत का राज? ट्वीट में हुआ खुलासा

राकेश गोथामन जो वेट्री थियेटर्स के मालिक हैं, ने हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की थी. वे महज 15 मिनट के लिए रजनी से मिल पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने सुपरस्टार एक्टर की फिटनेस को लेकर काफी चर्चा की.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

रजनीकांत ने अपनी हालिया फिल्मों से साबित किया है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वे अपने कई युवा सितारों को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं. जहां रजनीकांत अपने स्वैग और अपनी फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी फिटनेस को लेकर कम ही चर्चा होती है. 68 साल की उम्र में भी रजनीकांत अपनी ज्यादातर फिल्मों में एक्शन सीन्स करते नज़र आते हैं. हाल ही में चेन्नई में एक लोकप्रिय थियेटर मालिक ने रजनीकांत से इस मसले पर बातचीत की.

Advertisement

राकेश गोथामन जो वेट्री थियेटर्स के मालिक हैं, ने हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की थी. वे महज 15 मिनट के लिए रजनी से मिल पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने सुपरस्टार एक्टर की फिटनेस को लेकर काफी चर्चा की. राकेश ने रजनीकांत के साथ हुई इस बातचीत को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया.

अपने एक ट्वीट में राकेश ने बताया कि योगा के साथ ही साथ रजनीकांत को स्विमिंग का भी बेहद शौक है. रजनीकांत यूं तो हर रोज़ स्विमिंग करते हैं लेकिन अगर ऐसा ना हो पाए तो वे पूरी कोशिश करते हैं कि जिस दिन वे शूटिंग पर जाए, उस दिन वे स्विमिंग जरुर करें. इसके अलावा वे एक्सरसाइज़ और हेल्दी डाइट भी लेते हैं जिससे वे हमेशा एनर्जेटिक और तरोताजा महसूस करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement