मुंबई में रजनीकांत की दरबार के सेट पर गुस्साए स्टूडेंट्स का पथराव, रुक गई शूटिंग

मुंबई के एक कॉलेज में फिल्म के एक हिस्से को शूट किया जाना था. दरबार निर्देशक एआर मुरुगदास, रजनीकांत और नयनतारा शूट के लिए वहां पहुंचे थे. पर शूट पूरा ना हो सका.

Advertisement
रजनीकांत (फाइल फोटो) रजनीकांत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

टू पॉइंट जीरो (2.0) के बाद फिलहाल रजनीकांत अपनी फिल्म दरबार की शूटिंग में जोर शोर से जुटे हैं. इस वक्त मुंबई में फिल्म को शूट भी किया जा रहा है. लेकिन लोकेशन पर हुई एक घटना की वजह से रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग रुक गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शूटिंग सेट पर उस वक्त हंगामा मच गया वहां मौजूद गुस्साए स्टुडेंट्स ने पथराव कर दिया. बता दें कि "दरबार" की शूटिंग के लिए रजनीकांत, नयनतारा और फिल्म का क्रू मुंबई में ही हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मुंबई के एक कॉलेज में फिल्म के एक हिस्से को शूट किया जाना था. दरबार निर्देशक एआर मुरुगदास, रजनीकांत और नयनतारा शूट के लिए वहां पहुंचे थे. पर शूट पूरा ना हो सका. दरअसल, फिल्म के क्रू मेम्बर्स ने शूटिंग लोकेशन के आसपास फोटो खींचने और कुछ भी शूट करने से रोकने के लिए पूरा एरिया ब्लॉक कर दिया था. दरबार की क्रू टीम के बर्ताव से गुस्साए स्टुडेंट्स ने कॉलेज की छत पर जाकर पथराव शुरू कर दिया. इस वजह से शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा.

इस घटना के बाद निर्देशक एआर मुरुगदास ने कॉलेज प्रशासन से मामले की शिकायत की है. कहा यह भी जा रहा है कि स्टूडेंट्स के बर्ताव से निर्देशक काफी नाराज है और वे लोकेशन बदलने का भी विचार कर रहे हैं. वैसे फिल्मों के सेट पर हंगामे और पथराव की ये घटना नई नहीं है. इससे पहले शूटिंग के दौरान ‘जोधा अकबर’ और ‘पद्मावत' के शूट पर भी बवाल की खबरें सामने आई थीं, हालांकि उनके पीछे की वजह राजनीतिक थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement