सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म 2.0 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस किया था. फिल्म को अब चीन में रिलीज किया गया है और वहां पर इसकी पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ट्रेड एनालिस्ट कौशिक LM ने इसकी कमाई के आंकड़े साझा किए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, ये फिल्म चीन में बॉलीवुड की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 की कहानी मोबाइल फोन्स से होने वाले रेडिएशन और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताती है. फिल्म में अक्षय कुमार ने खतरनाक विलेन की भूमिका निभाई थी और रजनीकांत लीड रोल में थे. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई 'रोबोट' का दूसरा पार्ट थी.
तकरीबन 543 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म को 6 सितंबर को चीन में रिलीज किया गया है. इसे तकरीन 48,000 स्क्रीन्स पर 3D में रिलीज किया गया है. चीन में फिल्म के रिएक्शन की बात करें तो रिलीज से पहले ही काफी प्री-बुकिंग हुई है. 2.0 भारत में बनी अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. इससे महंगी फिल्म भारत में अब तक नहीं बनी है. फिल्म में भारी भरकम वीएफएक्स इस्तेमाल किए गए थे.
aajtak.in