दीपिका पादुकोण के अपोजिट राजकुमार राव को ऑफर हुई थी छपाक, इसलिए नहीं किया रोल

फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्रांत मैसी फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. इस रोल के लिए राजकुमार राव को अप्रोच किया गया था.

Advertisement
दीपिका पादुकोण-विक्रांत मैसी दीपिका पादुकोण-विक्रांत मैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. फिल्म में पहली बार विक्रांत मैसी और दीपिका पादुकोण साथ नजर आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्रांत मैसी फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. पहले इस अहम रोल के लिए राजकुमार राव को अप्रोच किया गया था. इसका खुलासा एक इंटरव्यू में खुद राजकुमार राव ने ही किया है.

Advertisement

छपाक का ऑफर ठुकराने की वजह बताते हुए राजकुमार राव ने कहा- ''मैंने ये ऑफर नहीं ठुकराया है. यकीनन ही नहीं. मुझे वो स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी लेकिन मेरी डेट्स काफी उलझी हुई थी. मुझे उस फिल्म का इंतजार है. मैं दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार से कहता रहता हूं कि ये मेरा नुकसान है.'' राजकुमार की डेट्स फुल होने के बाद जर्नलिस्ट-सोशल एक्टिविस्ट आलोक दीक्षित का रोल विक्रांत मैसी को मिला.

फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है. इसे 10 जनवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा. शादी के बाद छपाक जैसी इमोशनल और चैलेंजिंग फिल्म से पर्दे पर वापसी करने को लेकर दीपिका पादुकोण बहुत एक्साइटेड हैं.

छपाक में दीपिका के किरदार का नाम मालती है. दीपिका का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है. सेट से दीपिका की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई हैं. लक्ष्मी अग्रवाल के लुक को दीपिका ने बखूबी पकड़ा है. दीपिका ने एक इंटरव्यू में छपाक को इमोशनल जर्नी बताया है.

Advertisement

छपाक को दीप‍िका पादुकोण प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इस फिल्म से दीपिका ने प्रोड्क्शन में पहला कदम रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement