ग्राउंड में फुटबॉल खेलना मिस कर रहे राजकुमार राव? शेयर किया ये स्टंट वीडियो

राजुकमार राव की ये ट्रिक फैन्स को काफी पसंद आई और वीडियो को महज 3 घंटे में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने तरह तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने राजकुमार के इस ट्रिक को निंजा टेक्न‍िक बताया है.

Advertisement
राजकुमार राव राजकुमार राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव भी लॉकडाउन में वक्त गुजारने के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा ले रहे हैं. वह इसी के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी नई पुरानी तस्वीरें व वीडियो साझा करते रहते हैं. अब राजकुमार राव ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक फुटबॉल स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो फैन्स को काफी पसंद आया है और अब सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

राजकुमार राव इस थ्रोबैक वीडियो में फुटबॉल को हवा में उछालकर उसे राउंड किक के जरिए हिट करते नजर आ रहे हैं. राजकुमार का यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन इसे उन्होंने अब लॉकडाउन में एक याद के तौर पर शेयर किया है. संभव है कि राजकुमार राव भी लॉकडाउन में बाहर निकलने और इस तरह ग्राउंड में फुटबॉल खेलने को मिस कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में राजकुमार ने लिखा, "Tae Kwon Do".

राजुकमार राव की ये ट्रिक फैन्स को काफी पसंद आई और वीडियो को महज 3 घंटे में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने तरह तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने राजकुमार की इस ट्रिक को निंजा टैक्निक बताया है तो दूसरे ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "गेट रेडी टू फाइट." कुछ यूजर्स ने राजकुमार राव को इस स्टंट के बाद एक्शन मूवी में काम करने की सलाह भी दी है.

Advertisement

एक हाथ में सिगरेट दूसरे में ऑक्सीजन मास्क, संजय का ये किस्सा करेगा हैरान

3 महीने बाद घर लौटीं रतन राजपूत, गांव में आख‍िरी दिन बनाया लिट्टी चोखा

अधर में लटकी राजकुमार की फिल्में

राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस साल तीन फिल्मों में काम करते नजर आने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के चलते उनके तरकीबन सभी प्रोजेक्ट अधर में लटक गए हैं. उनकी इस साल रिलीज होने जा रही फिल्मों में लूडो, रूही आफसाना और छलांग शुमार थी. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान को भी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं और न ही उनकी शूटिंग हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement