'कबाली' में रजनीकांत और राधिका की जोड़ी से याद आए बॉलीवुड के ये ऑनस्क्रीन कपल्स

हाल ही में रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' में राधिका आप्टे और इस सुपरस्टार की जोड़ी ने हमें एक बार फिर बॉलीवुड की उन ऑन स्क्रीन जोड़ि‍यों की याद दिला दी है जिनमें एज गैप की हमेशा से चर्चा रही है.

Advertisement
सुपरस्टार रजनीकांत और राधिका आप्टे सुपरस्टार रजनीकांत और राधिका आप्टे

सिद्धार्थ हुसैन

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

हाल ही में रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' में राधिका आप्टे और इस सुपरस्टार की जोड़ी ने हमें एक बार फिर बॉलीवुड की उन ऑन स्क्रीन जोड़ि‍यों की याद दिला दी है जिनमें एज गैप की हमेशा से चर्चा रही है.

सुपरस्टार रजनीकांत वैसे तो अपने आप में भी एक खास शख्सियत हैं लेकिन उनके बारे एक खास और दिलचस्प बात यह भी है कि 65 साल की उम्र में भी वह अपने से आधी उम्र से भी कम की अभि‍नेत्रियों के साथ फिल्में कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'कबाली' खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही है. इस बार भी रजनीकांत की फिल्म की एक्ट्रेस इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस ही हैं.

Advertisement

फिल्म 'कबाली' के 65 साल के हीरो सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी हीरोइन हैं 30 साल की राधिका आप्टे. राधि‍का आप्टे ने हाल ही में रजनीकांत के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, मैं स्कूल में रही होंगी जब वो सुपरस्टार बन चुके थे. रजनीकांत की पिछली फिल्मों की एक्ट्रेस पर भी नजर डालें तो वो भी स्कूल में रही होंगी जब वो स्टार थे. फिर चाहे वो रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हो या 'लिंगा' की हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा.

ना सिर्फ सुपरस्टार रजनीकांत बल्कि बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की फिल्मों में उनकी एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री की यंग अदाकाराओं को साइन किया जा रहा है. हाल ही की बात करें तो शाहरुख की आने वाली फिल्म डियर जिंदगी में शाहरुख इंडस्ट्री की यंग स्टार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. हालांकि इस फिल्म में शाहरुख आलिया के मेंटर का किरदार अदा कर रहे हैं.

Advertisement

इन लेटेस्ट फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस के एज गेप के अलावा आइए जानें इससे पहले और आने वाली फिल्मों में हमारे सुपरस्टार किन कमसिन अदाकाराओं के साथ अभि‍नय कर चुके हैं और आने वाले हैं:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से ही दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में ब्रेक मिला. उस दौरान दीपिका की उम्र 21 साल थी और शाहरुख दीपिका से दोगुनी उम्र के थे यानि 42 साल के. इस फिल्म के बाद भी दीपिका ने शाहरुख के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू इयर' में काम किया.

शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की इस ऑनस्क्रीन जोड़ी पर भी ये बात लागू होती है. क्योंकि अनुष्का शर्मा शाहरुख से 23 साल छोटी हैं और शाहरुख के साथ दो फि‍ल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं. इन फिल्मों में शामिल हैं 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान'.

सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा
सलमान सोनाक्षी से 21 साल बड़े हैं और उन्होंने हिट फिल्म 'दबंग' के जरिए सोनाक्षी सिन्हा को लॉन्च किया. सलमान का स्टार्डम सोनाक्षी के लिए फायदेमंद भी रहा और 'दबंग 2' में भी ये सफता दोहराई गई. वैसे सोनाक्षी ने अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ भी फि‍ल्में की, जो उम्र में उनसे काफी बड़े हैं मगर 'दबंग' वाली सफलता फिर नहीं मिली.

Advertisement

अजय देवगन-साइशा
अजय देवगन की आने वाली फि‍ल्म 'शिवाय' में अभी 12वीं की पढ़ाई कर रहीं साइशा सहगल अजय देवगन के साथ नजर आएंगी. साइशा और अजय देवगन के एज गैप का अनुमान लगाया जाए तो साइशा की उम्र उस वक्त महज 6 साल रही होगी जब अजय देवगन अपने फिल्मी करियर की बुलंदियों पर थे. साइशा, शाहीन और सुमित सहगल की बेटी हैं और सायरा बानो के खानादान से ताल्लुक रखती हैं.

एक्टर और एक्ट्रेस के एज गैप को लेकर ये फेहरिस्त और भी लंबी हो सकती है क्योंकि आज चाहे महीला प्रधान फिल्में कितनी भी बन जाएं लेकिन हीरो का दबदबा तो अभी भी कायम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement