24 घंटे में 1 करोड़ व्यूज, रजनीकांत की इस फिल्म ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म काला का टीजर रिलीज हो गया. इसे एक मार्च को रिलीज किया जाना था, लेकिन कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके सम्मान में इसे एक दिन के लिए पोस्टपोन किया गया. फिल्म के टीजर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.

Advertisement
काला के एक सीन में रजनीकांत काला के एक सीन में रजनीकांत

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म काला का टीजर रिलीज हो गया. इसे एक मार्च को रिलीज किया जाना था, लेकिन कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके सम्मान में इसे एक दिन के लिए पोस्टपोन किया गया. फिल्म के टीजर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. 24 घंटे में फिल्म के टीजर को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

टीजर को यू-ट्यूब पर अब तक लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म के टीजर को रजनीकांत के दामाद और निर्माता धनुष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. हिंदी के साथ ही काला के टीजर को तेलूगू अौर तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया है.

फिल्म निर्माता धनुष ने ट्वीट कर बताया था कि कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के सम्मान में 'काला' का टीजर एक दिन के लिए स्थगित किया गया है. इस फिल्म का टीजर 1 मार्च की बजाय दो मार्च को रिलीज होगा. ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होनी है.

श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर अनिल, अर्जुन, रजनीकांत ऐसे पहुंचे मुंबई

बता दें कि रजनी की इस एक्शन फिल्म का क्लाइमैक्स सीन पहले लीक हो चुका है. इसमें वे फाइटिंग सीन कर रहे हैं. रजनी इसमें एक डॉन की भूमिका निभा रहे हैं. वे दक्ष‍िण से आए एक डॉन के रोल में हैं. टीजर में नाना पाटेकर भी नजर आए. ये फिल्म तमिल भाषा में है.

Advertisement

जब रजनीकांत की सलामती के लिए श्रीदेवी ने रखा था 1 हफ्ते का व्रत

फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत कर रहे हैं. धनुष इसके निर्माता हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी और अंजलि पाटिल भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement