रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म काला का टीजर रिलीज हो गया. इसे एक मार्च को रिलीज किया जाना था, लेकिन कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके सम्मान में इसे एक दिन के लिए पोस्टपोन किया गया. फिल्म के टीजर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. 24 घंटे में फिल्म के टीजर को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
टीजर को यू-ट्यूब पर अब तक लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म के टीजर को रजनीकांत के दामाद और निर्माता धनुष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. हिंदी के साथ ही काला के टीजर को तेलूगू अौर तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया है.
फिल्म निर्माता धनुष ने ट्वीट कर बताया था कि कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के सम्मान में 'काला' का टीजर एक दिन के लिए स्थगित किया गया है. इस फिल्म का टीजर 1 मार्च की बजाय दो मार्च को रिलीज होगा. ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होनी है.
श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर अनिल, अर्जुन, रजनीकांत ऐसे पहुंचे मुंबई
बता दें कि रजनी की इस एक्शन फिल्म का क्लाइमैक्स सीन पहले लीक हो चुका है. इसमें वे फाइटिंग सीन कर रहे हैं. रजनी इसमें एक डॉन की भूमिका निभा रहे हैं. वे दक्षिण से आए एक डॉन के रोल में हैं. टीजर में नाना पाटेकर भी नजर आए. ये फिल्म तमिल भाषा में है.
जब रजनीकांत की सलामती के लिए श्रीदेवी ने रखा था 1 हफ्ते का व्रत
फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत कर रहे हैं. धनुष इसके निर्माता हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी और अंजलि पाटिल भी नजर आएंगी.
वन्दना यादव