फ्लॉप भी हो सकती है 450 करोड़ की ये फिल्म, यह होगी वजह

साल 2018 में कई फिल्‍मों के बीच क्‍लैश देखने को मिलेगा. जाहिर है कि इससे इनका कारोबार भी प्रभावित होगा. इनमें बड़े बजट की फिल्‍में भी शामिल हैं. 450 करोड़ रुपए के बजट से बन रही ऐसी ही एक फिल्‍म क्‍लैश के कारण संकट में आ सकती है.

Advertisement
रजनीकांत, अक्षय कुमार रजनीकांत, अक्षय कुमार

महेन्द्र गुप्ता

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

साल 2018 में कई फिल्‍मों के बीच क्‍लैश देखने को मिलेगा. जाहिर है कि इससे इनका कारोबार भी प्रभावित होगा. इनमें बड़े बजट की फिल्‍में भी शामिल हैं. 450 करोड़ रुपए के बजट से बन रही ऐसी ही एक फिल्‍म क्‍लैश के कारण संकट में आ सकती है.

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्‍म 2.0 इस साल की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍मों में शामिल है. लेकिन इस फिल्‍म के सामने तीन और फिल्‍में होंगी, जो एक ही समय में रिलीज होंगी. ऐसे में तय है कि इस मेगा बजट फिल्‍म का कारोबार प्रभावित होगा. ये फिल्‍म पहले एक बार क्‍लैश के कारण आगे खिसक चुकी है. इसके सामने अक्षय कुमार की ही फिल्‍म पैडमैन थी, जो कि इसी महीने रिलीज हो रही है. अब 2.0 अप्रैल में रिलीज होगी.

Advertisement

रजनीकांत की इस फिल्‍म के सामने संकट ये है कि 27 अप्रैल को तीन और फिल्‍में रिलीज हो रही हैं. ये फिल्‍में हैं टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की बागी 2, कंगना रनोट और अंकिता लोखंडे की मणिकर्णिका और एवेंजर्स- इन्फिनिटी वॉर. ये फिल्‍में भी बॉक्‍स ऑफिस पर दमदार दस्‍तक देंगी.

फिल्म फ्लॉप होने के डर से कभी शूट नहीं हुआ रजनीकांत की मौत का सीन

बागी पहले ही हिट रही है, अब इसका सीक्‍वल आ रहा है.मणिकर्णिका भी कंगना का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है. साथ ही हॉलीवुड फिल्‍म एवेंजर्स- इन्फिनिटी वॉर का अपना एक दर्शक वर्ग है. अब ऐसे में 2.0 का कारोबार प्रभावित होने की पूरी आशंका है. बता दें कि हाल ही में 2.0 के लीड एक्‍टर रजनीकांत ने साल 2017 के आखिरी दिन बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह राजनीति में एंट्री कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा के साथ चुनाव लड़ने का भी शंखनाद कर दिया है.फैंस से मुलाकात के बाद उन्होंने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में कहा, 'मेरा राजनीति में आना तय है. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं. यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है.'

Advertisement

रजनीकांत की फिल्म '2.0' के बारे में जानें ये 10 खास बातें...

उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. उन्होंने घोषणा की कि अगले विधानसभा चुनावों में वह राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. रजनीकांत ने कहा, 'मेरी पार्टी के तीन मंत्र होंगे, सच्चाई, मेहनत और विकास'. रजनीकांत ने आगे कहा कि आज राजनीति के नाम पर नेता हमसे हमारा पैसा लूट रहे हैं और अब इस राजनीति को जड़ से बदलने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement