'कलंक मोड' में राजस्थान पुलिस, ऐसे ड्रग्स से दूर रहने की दी नसीहत

मल्टी स्टारर फिल्म कलंक को लेकर जबरदस्त चर्चा है. फिल्म कलंक टीजर भी सामने आ चुका है. कलंक को लेकर कई सारे मीम्स नजर आ रहे हैं. अब राजस्थान पुलिस भी कलंक के बहाने नसीहत दे रही है.

Advertisement
कलंक का पोस्टर कलंक का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

मल्टी स्टारर फिल्म कलंक को लेकर जबरदस्त चर्चा है. फिल्म कलंक टीजर भी सामने आ चुका है. कलंक के डायलॉग्स को लेकर कई सारे मीम्स बनाए गए हैं. अब राजस्थान पुलिस भी कलंक के बहाने लोगों को नसीहत दे रही है. दरअसल, राजस्थान पुलिस ने एक ट्वीट किया है. पुलिस ने लिखा- ये ट्वीट उन लोगों के लिए है जो पैसे चुराकर ड्रग्स लेते हैं. इस ट्वीट को वरुण धवन ने भी शेयर किया है.

Advertisement

राजस्थान पुलिस ने उन लोगों को निशाने पर लिया जो पैसे चुराकर ड्रग्स लेते हैं. पुलिस ने ट्वीट में एक फोटो शेयर की है. फोटो में आलिया भट्ट की फोटो के साथ कलंक का एक डायलॉग 'हमसे ज्यादा बर्बाद कोई नहीं इस दुनिया में' लिखा हुआ है. कैप्शन में लिखा है- पैसे चुराकर ड्रग्स खरीदते हैं? अगर हां तो फिर चोरी का कलंक और नशे का आदी होना आपकी खुशी को खत्म करने वाला है. ड्रग्स का सेवन बंद कर दें वरना वो आपको खा जाएगा कर देगा. @aliaa08 @karanjohar @Varun_dvn @sonakshisinha @adityaroy @DIPRRajasthan @ashokgehlot51

वरुण धवन ने राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- Say no to drugs. राजस्थान पुलिस का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं फिल्म की बात करें तो बता दें कि अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी कलंक में वरुण-आलिया के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में दिखेंगे. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. अभी तक मूवी का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है. फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement