बेटे प्रतीक की शादी में जमकर थिरके राज बब्बर, 'बचना ए हसीनो' पर किया डांस

Raj babbar dances at his son wedding आमतौर पर डांस से दूरी बनाने वाले राज बब्बर का अपने बेटे की शादी पर एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला और वे प्रतीक की शादी में जमकर थिरके.

Advertisement
प्रतीक बब्बर और राज बब्बर प्रतीक बब्बर और राज बब्बर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

'जाने तू या जाने ना' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले प्रतीक बब्बर ने 22 और 23 जनवरी को पारंपरिक महाराष्ट्रियन अंदाज़ में शादी रचाई थी. शादी लखनऊ में सम्पन्न हुई. खास बात ये है कि इस शादी में राज बब्बर का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला. वे अपने बेटे की शादी पर जमकर थिरके.

बता दें कि राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक ने हाल ही में अपनी फिल्म मुल्क से भी सुर्खियां बटोरी थी.

Advertisement

एक अखबार के साथ इंटरव्यू में जूही बब्बर ने अपने भाई की शादी के बारे में बात करते हुए कहा, 'वो एक शानदार वेडिंग थी. प्रतीक घर में सबसे छोटा है और सबका लाडला है. उसकी शादी हमारे लिए खास फीलिंग है. म्यूज़िक चलने के बाद हम सभी झूमकर नाच रहे थे. वो मेरे पिता की ज़िंदगी के सबसे अहम दिनों में से एक था. वे बहुत कम डांस करते हैं लेकिन प्रतीक की शादी में उन्होंने जमकर डांस किया. वे काफी खुश नज़र आ रहे थे. जूही और उनके पति अनूप सोनी, आर्या बब्बर और उनकी पत्नी जैस्मीन, राज बब्बर, किशन बब्बर और उनकी बेटी कजरी इस दौरान शादी के सेलेब्रेशन्स में नजर आए. राज बब्बर ने रणबीर कपूर की फिल्म बचना ए हसीनो के टाइटल सॉन्ग पर जमकर थिरके.'

Advertisement

गौरतलब है कि प्रतीक और राज बब्बर के बीच काफी समय तक अनबन की खबरें थीं. प्रतीक ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अपने सरनेम को भी हटा दिया था. वो एक समय ड्रग एडिक्शन से भी जूझ रहे थे. हालांकि, बाद में उन्होंने न सिर्फ अपने पिता के साथ रिश्ते बेहतर किए, बल्कि अपनी एडिक्शन पर भी काबू पाने में सफल रहे हैं.

प्रतीक और सान्या साल 2017 से सीरियस रिलेशनशिप में हैं. उसी साल दिसंबर में गोवा में एक म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान प्रतीक ने सान्या को प्रपोज़ किया था और दोनों ने अगले साल 22 जनवरी 2018 को सगाई रचाई थी. प्रतीक ने उस दौरान एक इंटरव्यू में कहा था, 'वो मेरे लिए बेस्ट पार्टनर है. मुझे ये समझने में ज्यादा समय नहीं लगा कि वो मेरे लिए ही बनी है. मैं भगवान का बेहद शुक्रगुजार हूं कि मेरी ज़िंदगी में सकारात्मक चीज़ें घट रही हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement