'शोले 'के इस ट्रेंड को 'रईस' में कॉपी कर रहे हैं शाहरुख खान

'रईस' कई मायनो में दिलचस्प लग रही है. और आज कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसके बाद से इसकी तुलना 'शेाले' से होगी...

Advertisement
'रईस' में शाहरुख खान 'रईस' में शाहरुख खान

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

शाहरुख खान को मार्केटिंग का सुल्तान कहा जाता है. फिल्मों को लेकर उनकी प्लानिंग कुछ अलग ही रहती है.

'रईस' को लेकर भी बादशाह खान की ऐसी ही तैयारी है. तभी तो आज 'रईस' के म्यूजिक एलबम के साथ फिल्म का ओरिजिनल बैकग्राउंड स्कोर रिलीज हो रहा है.

बता दें कि एक समय पर बॉलीवुड में ओरिजिनल साउंडट्रैक को रिलीज करने का ट्रेंड था और इसे फॉलो करने वाली आखिरी फिल्म थी 'शोले'. अब करीब 4 दशक के बाद शाहरुख खान की 'रईस' से यह ट्रेंड फिर वापसी कर रहा है.

Advertisement

First Look: शाहरुख खान ने शुरू की 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग

क्या आपने देखा है शाहरुख का गरबा...

याद होगा कि जब 'रईस' का पहला ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तब शाहरुख की एंट्री के समय बजने वाले म्यूजिक को सभी ने नोटिस किया था. बताया जा रहा है कि जिस तरह 'शोले' का म्यूजिक इस फिल्म का एक अहम हिस्सा बना और लंबे समय तक याद किया गया, उसी तरह 'रईस' के म्यूजिक की भी फिल्म में खासी अहमियत रहेगी.

आते ही हिट हो गया 'रईस' का यह गाना...

करण जौहर अपने दोस्त शाहरुख के लिए कुछ ऐसा सोचते हैं...

वैसे जब शाहरुख की पिछली फिल्में, फैन और डियर जिंदगी, अच्छा नहीं कर पाई हैं तो 'रईस' से उनके फैन्स को खासी उम्मीद है. देखते हैं कि ओरिजिनल साउंडट्रैक उनकी इस फिल्म को कितना सपोर्ट करता है और क्या यह बॉलीवुड में इस ट्रेंड की वापसी लेकर आता है या नहीं!

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement