बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इस समय एक प्राउड डैड हैं. जहां उन्हें सिनेमा में अपनी एक्टिंग के लिए सराहना मिलती है वहीं उनके बेटे वेदांत भी चैंपियन के रूप में उभर रहे हैं. हालांकि फील्ड एकदम अलग है. आर माधवन के बेटे वेदांत ने जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 2019 में एक-दो नहीं बल्कि चार मैडल जीते हैं. वेदांत ने इस चैंपियनशिप में तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किए.
माधवन ने इंस्टाग्राम पर बेटे वेदांत की वीडियो और तस्वीरें शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया और सभी को उनके बेटे की अचीवमेंट के बारे में बताया. माधवन ने लिखा, "आप सभी की दुआओं और भगवान की दया से वेदांत में हमें दोबारा गर्वित किया है. जूनियर नेशनल स्विम मीट में 3 गोल्ड और एक सिल्वर. उससे पहले इंडिविजुअल नेशनल अवॉर्ड्स. अगला एशियाई होगा. GAF मुंबई का शुक्रिया और टीम के मेंबर्स और कोच का शुक्रिया."
बता दें कि आर माधवन के बेटे वेदांत ने पिछले साल थाईलैंड में भारत के लिए अपना पहला मैडल जीता था. उन्होंने थाईलैंड में हुए इंटरनेशनल स्विम मीट में भाग लेकर भारत को मैडल जिताया था, जिसके बाद माधवन ने सभी को ये खबर देते हुए शुक्रिया कहा था.
आर माधवन के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. माधवन बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट बना रहे हैं. ये फिल्म इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) के पूर्व साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन के जीवन पर आधारित है.
नाम्बी पर जासूसी का इल्जाम लगा था. इस फिल्म में नाम्बी के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिसमें उनके प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी में बतौर स्टूडेंट बिताए दिन, बतौर साइंटिस्ट उनका करियर और जासूसी के झूठे चार्जेज शामिल हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल और इंग्लिश में रिलीज की जा जाएगी.
aajtak.in