बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी एक तस्वीर के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. हालांकि, आर माधवन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है. दरअसल, आर माधवन ने 15 अगस्त के दिन एक तस्वीर शेयर की थी. फोटो में आर माधवन अपने बेटे और पिता के संग नजर आ रहे हैं. फोटो को लेकर जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है वो है 'क्रॉस'.
माधवन की तस्वीर में पीछे क्रॉस रखा नजर आ रहा है. लोगों को ये ही पसंद नहीं आ रहा है. लोग उन्हें फेक कह रहे हैं. एक यूजर ने माधवन की फोटो साझा की और क्रॉस को मार्क किया. उन्होंने लिखा, "बैकग्राउंड में क्रॉस क्यों है? क्या वह मंदिर है? आपने मेरा सम्मान खो दिया है. क्या आप चर्चों में हिंदू भगवान पाते हैं? ये सब फेक ड्रामा है जो आपने आज किया है."
माधवन ने इस पर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा- "मैं वास्तव में आप लोगों की पसंद की चिंता नहीं करता. मैं उम्मीद करता हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओ. हैरानी की बात है कि आप इतने बीमार हैं कि आपने गोल्डन टेम्पल की फोटो नहीं देखी और नहीं पूछा कि क्या मैं सिख धर्म में परिवर्तित हो गया हूं."
बता दें कि तस्वीर में आर माधवन Avani Avittam सेलिब्रेट करते हुए दिख रहे हैं. ये त्योहार ब्राह्मण मनाते हैं. तस्वीर में माधवन अपने बेटे संग जनेऊ में दिख रहे हैं.
aajtak.in