एक्टर आर माधवन को हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके एक्टिंग स्किल्स और लुक्स की वजह से बेहद पसंद किया जाता है. फीमेल फैंस के बीच आर माधवन खासा पॉपुलर हैं. इसका एक सबूत हाल ही में तब देखने को मिला जब एक 18 साल की फीमेल फैन एक्टर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
दरअसल, माधवन की एक फोटो पर फैन ने लिखा- ''क्या ये गलत है कि मैं 18 साल की हूं और आपसे शादी करना चाहती हूं.'' इसके बाद माधवन ने फैन के मासूमियम भरे सवाल का क्यूट सा जवाब दिया.
एक्टर ने लिखा- "हाहाहाहा.... भगवान आपका भला करे...तुम मुझसे ज्यादा किसी बेहतर शख्स को खोज लोगी."
फैंस माधवन की इस फोटो पर चार्मिंग, हैंडसम, चॉकलेटी बॉय जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. वर्कफ्रंट पर माधवन इन दिनों साइंटिस्ट नंबी नारायणन की बायोपिक में काम कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट है. इसमें एक्टर का कभी ना देखा गया अवतार देखने को मिलेगा. रॉकेट्री हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, इंग्लिश भाषा में रिलीज होगी.
मूवी का टीजर वीडियो पिछले दिनों रिलीज किया गया था. ये प्रोजेक्ट आर माधवन ने अनंत महादेवन के साथ मिलकर को-डायरेक्ट किया है.
aajtak.in