जाने-माने सिंगर और रैपर हनी सिंह का विवादों से पुराना नाता है. इस बार उनके नए गाने 'मखना' के लिरिक्स की वजह से हनी सिंह को घेरे में लिया गया है. पहले पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन और अब पंजाबी सिंगी जसबीर जस्सी ने हनी सिंह को बैन करने की मांग की है.
पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने हनी सिंह को बैन ही नहीं बल्कि सजा देने की भी मांग की है. जसबीर ने कहा 'हनी सिंह और दूसरे रैपर्स रैप रिवोल्यूशन के जरिए वेस्टर्न कल्चर लेकर आए हैं. वे उसके अश्लील लिरिक्स को फॉलो करते हैं. क्या उन्हें नहीं पता कि वेस्टर्न कल्चर और इंडियन कल्चर के बीच बहुत फर्क है. इन रैपर्स की अश्लीलता को हटाने के लिए उन्हें केवल बैन ही नहीं बल्कि उन्हें सजा भी देना होगा.'
इससे पहले पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा कि गाने में 'मैं हूं वूमनाइजर' लिरिक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस वजह से महिला आयोग ने हनी सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. गाने पर बैन लगाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि 'इससे समाज पर अशिक्षित और बुरा असर पड़ता है.'
बता दें कि इससे पहले भी हनी सिंह 2013 में 'मैं हूं बलात्कारी' गाने की लिरिक्स की वजह से विवाद में आ चुके हैं. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को हनी सिंह के खिलाफ अश्लील गाने, गाने के लिए केस दर्ज करने का आदेश भी दिया था.
वहीं बाजीराव मस्तानी, मैरी कॉम जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाले संगीतकार प्रशांत इंगोले का मानना है कि कलाकरों को भारत जैसे देश में जहां की सुंदर परंपरा में अपनी भाषा को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां इन्हें अंधाधुन फॉलो करने वाले कई लोग हैं.
aajtak.in