जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर आत्मघाती हमले के बाद से पूरा देश सदमे में हैं. हमले की निंदा हो रही है. बॉलीवुड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. टोटल धमाल, लुका छिपी और मेड इन चाइना के निर्माताओं ने पाकिस्तान में अपनी फ़िल्में न रिलीज करने की बात कही है. टी सीरीज ने पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम का गाना अनलिस्ट कर दिया.
खबरें यह भी थीं कि सलमान खान ने 'नोटबुक' से आतिफ असलम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सलमान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं है. माना यह भी जा रहा है कि अब सलमान अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'भारत' में पसंदीदा पाकिस्तानी सिंगर से कोई गाना नहीं गवांएगे. माना जाता है कि आतिफ और राहत फ़तेह अली खान, सलमान के पसंदीदा सिंगर हैं. दोनों सिंगर्स ने सलमान की पिछली फिल्मों में उनके लिए गाना गाए हैं.
पाकिस्तानी सिंगर से गाना गवाने के लिए सलमान कई बार आलोचना भी झेल चुके हैं. अभिजीत और सोनू निगम जैसे सिंगर्स ने बिना नाम लिए कई बार इसके लिए दबंग खान की आलोचना भी की है. लेकिन अब पुलवामा की घटना के बाद भारत में यह संभव नहीं कि कोई पाकिस्तानी सिंगर सलमान के लिए हाल फिलहाल गाना गाए.
वैसे सलमान की भारत में किसी पाकिस्तानी सिंगर का कोई गाना है या नहीं इसकी भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया में एक ग्रुप पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बाहर निकालने की मांग कर रहा है.
पिंकविला ने डेक्कन क्रोनिकल की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा भी है, "इस बार सलमान खान जानते हैं कि वो पाकिस्तानी सिंगर्स को बैन करने की मांग को इग्नोर नहीं कर सकते हैं. सलमान जानते हैं कि आतिफ और राहत की आवाज उनके ऊपर सूट करती है. इस बार सलमान का स्वार्थी होना उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. ये एक तरह का जोखिम है, जिसे वो उठाने के लिए तैयार नहीं हैं."
बॉलीवुड और देश में जिस तरह का माहौल है उसके आधार पर कह सकते हैं कि सलमान अपनी फिल्म भारत में किसी पाकिस्तानी सिंगर से गाना गवाने का जोखिम नहीं उठाएंगे. सलमान खुद पुलवामा हमले की निंदा कर चुके हैं. उन्होंने शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद भी की है.
aajtak.in