जॉली एलएलबी-3 भी आएगी, अक्षय का रहना कंफर्म नहीं

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बेहद आसान सवाल है. हम 'जॉली एलएलबी 3' जरूर बनाएंगे.'

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

फिल्म 'जॉली एलएलबी' के निर्माताओं ने फिल्म की अगली सीक्वल 'जॉली एलएलबी 3' बनाने की पुष्टि कर दी है. 'जॉली एलएलबी 2' की सक्सेस पार्टी में निर्माताओं ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था पर आधारित फिल्म की अगली कड़ी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बेहद आसान सवाल है. हम 'जॉली एलएलबी 3' जरूर बनाएंगे.' फिल्म की पहली कड़ी 'जॉली एलएलबी' में अभिनेता अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे. दूसरी कड़ी में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

फिल्म की दूसरी कड़ी के लिए अक्षय को चुने जाने पर अरशद ने कहा था कि निर्माता फिल्म के लिए बड़ा स्टार चाहते थे. अक्षय फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि अगली कड़ी में मैं रहूंगा या नहीं, लेकिन मैं इसे लेकर खुश हूं.'

फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा, 'मुख्य भमिका में अक्षय ने फिल्म को एक ऊंचाई दी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement