म्यूजिक वीडियो का MEME वायरल होने पर प्रियंका ने दिया ये संदेश

इन दिनों निक जोनस का वीडियो सॉन्ग 'सकर' चर्चा में है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने का मीम वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST

इन दिनों जोनस ब्रदर्स का वीडियो सॉन्ग 'सकर' चर्चा में है. इसमें निक के अलावा उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा और उनके भाई जोए जोनस, केविन जोनस ने भी काम किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके साथ ही इस वीडियो सॉन्ग का मीम वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वीडियो को ''हम साथ साथ है'' का टैग भी दिया गया है. इस मीम वीडियो का प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सकर सॉन्ग का मीम वीडियो साझा किया है. वीडियो में ओरिजनल सॉन्ग के बजाय क्लासिक फिल्म हम साथ साथ है का टाइटल ट्रैक चल रहा है. इसके कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- ''लोगों का सकर वीडियो के साथ कनेक्शन देखकर अच्छा लग रहा है. वह भी कई तरीकों से, बैकग्राउंड में हम साथ साथ है के टाइटल ट्रैक के साथ सकर वीडियो''

प्रियंका के इस ट्वीट पर फैन्स ने भी फनी रिप्लाई किया. एक यूजर ने लिखा- ओ माय गॉड आप लोगों का पोज तो बिलकुल 'हम साथ साथ है' की स्टारकास्ट की तरह लग रहा है. दूसरे यूजर ने कहा, क्रिएटिविटी को सलाम. तीसरे यूजर ने रिप्लाई में लिखा- यह मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका स्काई इज पिंक फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.

Advertisement

यह फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के जीवन पर आधारित है. इसमें प्रियंका आइशा की मां का रोल प्ले करेंगी. इसमें फरहान अख्तर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. बता दें कि इससे पहले प्रियंका और फरहान ने दिल धड़कने दो फिल्म में साथ काम किया था. यह फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में बनी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement