बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा अपनी मंगेतर के साथ नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "तुम पर फक्र है मेरे बेबी ब्रदर. इशिता तुम्हारा परिवार में स्वागत है... तुम दोनों साथ में बहुत सुंदर लग रहे हो... तुम दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं. हैप्पी रोका सिद्धार्थ और इशिता.
इशिता इससे पहले सिद्धार्थ के साथ कई बार तस्वीरें शेयर करती रही हैं. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ वैलेंटाइन डे सेलेब्रेट करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा, "मेरा वैलेंटाइन डे सरप्राइज गिफ्ट एक बो में लिपटा हुआ आ गया है. बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तो दिल्ली आने से पहले उन्होंने भी अपने पति निक जोनस के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस कर रही हैं और इसका प्रोडक्शन किया है प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने. प्रियंका पिछले लंबे वक्त से हॉलीवुड फिल्में और विदेशी प्रोजेक्ट्स में बिजी रही हैं. वह सलमान खान की फिल्म भारत से वापसी करने जा रही थीं लेकिन प्रियंका ने फिल्म से वॉकआउट कर लिया.
अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत से प्रियंका के अचानक वॉकआउट करने के बाद कटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया और अब वही इस फिल्म में सलमान के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. तकरीबन 60 करोड़ रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म के बारे में फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है.
aajtak.in