प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे कन्फर्म किया अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा का अफेयर

कॉफी विद करन सीजन 6 में जब करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा कि क्या आप जानती हैं वरुण धवन किसे डेट कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा- मैं सिर्फ अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर के बारे में जानती हूं.

Advertisement
करण जौहर के साथ प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर करण जौहर के साथ प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करन सीजन 6 में शामिल हुईं. करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा कि क्या आप जानती हैं कि वरुण धवन किसे डेट कर रहे हैं? प्रियंका का जवाब था, "मैं सिर्फ अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर के बारे में जानती हूं." प्रियंका के जवाब के बाद जब करण ने करीना से मलाइका की शादी में उनकी ब्राइडमेड बनने को लेकर सवाल किया.

Advertisement

हालांकि करीना ने प्रियंका से 'हॉलीवुड के बारे में कुछ बताओ' कहते हुए स्मार्टली करण के सवाल को टाल दिया. वैसे करण करीना से अर्जुन-मलाइका की वेडिंग लोकेशन के बारे में भी सवाल पूछते नजर आए. करीना ने कहा, "मुझे लगता है हम दोनों पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे. लेकिन अब जानने लगे है. हमने साथ में टाइम स्पेंट करना शुरू किया जिसके बाद हम एक-दूसरे के बारे में जानने लगे. हम काफी समय से साथ में है."

करीना ने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा- ''मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो भी काम किया है वह अद्भुत है. इसका पूरा क्रेडिट उन्हीं को जाता है. मुझे नहीं लगता है कि मुझमें प्रियंका जितना महत्वकांक्षा और समर्पण की भावना है. इस दौरान करीना से पूछा गया कि क्या वह हॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगी तो उन्होंने जवाब में कहा- मैं बॉलीवुड छोड़कर छोड़कर कही नहीं जाऊंगी. यहां मेरी फैमिली है, तैमूर है.''

Advertisement
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अर्जुन कपूर औ मलाइका अरोरा का अफेयर चर्चा में हैं. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को आए दिन साथ में स्पॉट किया जाता है. हाल में मलाइका अपने बेटे के साथ अर्जुन से मिलने रेस्टोरेंट पहुंची.

इस दौरान तीनों से साथ में लंच किया. उनके बेटे का नाम अरहान है. अब ऐसी खबरें आ रही हैं अर्जुन-मलाइका जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं, मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज खान जार्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement