13 साल की उम्र में डायबिटीज के शिकार थे निक, प्रियंका हुईं भावुक

कुछ दिन पहले निक जोनस ने सोशल मीडिया पर बताया था कि 13 साल की उम्र में उन्हें डायबिटीज था. इस पर प्रियंका की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (इंडिया टुडे) प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (इंडिया टुडे)

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब सबकी नजरें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रॉयल वेडिंग पर टिकी हुई हैं. खबरों की मानें तो ये कपल 2 नवंबर को शादी के बंधन में बंधनें की तैयारी में हैं. दोनों की बेमिसाल केमिस्ट्री हम पिछले कुछ समय से देखते आ रहे हैं. कुछ दिन पहले निक ने सोशल मीडिया पर बताया था कि 13 साल की उम्र में उन्हें डायबिटीज था. इस पर प्रियंका की प्रतिक्रिया आ गई है.

Advertisement

निक ने कुछ दिन पहले Then and Now की एक फोटो शेयर की थी. उनकी पहली फोटो 13 साल की उम्र की थी और दूसरी फोटो मौजूदा समय की. उन्होंने इस पर लिखा था- पहली फोटो मेरे डायगनॉसिस के कुछ हफ्तों के बाद की है. मैंने अपना काफी वजन खो दिया था. इसके बाद से अब तक मैंने कुल 100 पाउंड वजन बढ़ाया है. अब मैं खुश और हेल्दी हूं.

अच्छे खान-पान और देख-रेख से मैंने खुद को काफी फिट रख लिया है और अपनी दिनचर्या में एक नियंत्रण स्थापित कर लिया है. मैं अपने परिवार और समर्थकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी देखभाल की और कठिन समय में मेरा सपोर्ट किया. मैं अपने सभी फैंन्स को भी थैंक्स कहता हूं.

निक के इस इमोशनल पोस्ट पर उनकी होने वाली पत्नी प्रियंका चोपड़ा भी अपने भाव रोक नहीं पाईं और उन्होंने कमेंट में दिल छू लेने वाली बात कही. प्रियंका ने कहा- ''आपसे जुड़ी हुई हर एक चीज स्पेशल है. चाहें वो डायबेटीज के साथ हो या डायबेटीज के बिना हो.'' बता दें कि कि दोनों सितारे सगाई कर चुके हैं. अब खबरें हैं कि दोनों जोधपुर के उम्मैद भवन में 2 दिसंबर को शादी रचाने की तैयारी में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement