प्रियंका चोपड़ा फिल्म ''भारत'' से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली थीं. लेकिन उन्होंने शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म को छोड़ दिया. इसके बाद खबरें आईं कि सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के रिश्ते में तल्खी आ गई है. हालांकि प्रियंका ने सलमान संग कई बार सोशल मीडिया पर बातचीत की पहल की है. इस बीच खबर है कि संजय लीला भंसाली अपने नए प्रोजेक्ट के लिए दोनों एक्टर्स को साथ ला सकते हैं.
सलमान-प्रियंका के साथ आने की अटकलों को जोर खुद एक्ट्रेस के एक बयान से मिला. दरअसल, कॉफी विद करण में रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने प्रियंका से पूछा कि वे किस संजय लीला भंसाली और विशाल भारद्वाज में से किस डायरेक्टर के बीच काम करना पसंद करेंगी? जवाब में प्रियंका ने कहा-'' मेरी दोनों से ही बातचीत चल रही है.'' पिछले दिनों खबरें आई थीं कि भंसाली एक रोमांटिक बेस्ड मूवी के लिए सलमान खान के साथ कास्ट कर रहे हैं.
ऐसे में प्रियंका की जिस प्रोजेक्ट को लेकर संजय लीला भंसाली से बातचीत चल रही है वो सलमान खान से जुड़ा प्रोजेक्ट हो सकता है. एक्ट्रेस के इस बयान के बाद से उनके सलमान खान संग काम करने की खबरों ने तूल पकड़ा है. वैसे भी सलमान-प्रियंका की रिफ्रेशिंग जोड़ी को लंबे वक्त से पर्दे पर नहीं देखा गया है. ऐसे में मेकर्स के लिए देसी गर्ल और सलमान खान की पेयरिंग को सिल्वर स्क्रीन पर लाना फायदेमंद होगा.
दूसरी तरफ, भारत से किनारा करने के बाद प्रियंका चोपड़ा फिल्म ''द स्काई इज पिंक'' से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. सोनाली बोस की निर्देशित फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम रोल में दिखेंगे. मूवी 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. 14 फरवरी को एक्ट्रेस की हॉलीवुड फिल्म Isn't It Romantic रिलीज हुई है. वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी मोस्टअवेटेड मूवी भारत रिलीज होगी. अली अब्बास जफर की मूवी में सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी.
aajtak.in