इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद अब बॉलीवुड वापसी के लिए तैयार हैं. वे फिल्म स्काई इज पिंक से वापसी करने जा रही हैं. बता दें कि फिल्म के शूटिंग के लिए सभी कलाकार अंडमान आइलैंड में थे. इस शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो गई है. प्रोडेक्शन टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की. इसके अलावा अंडमान के खूबसूरत नजारों के बीच टीम के साथ मस्ती करते हुए प्रियंका ने भी फोटो शेयर की है.
रॉय कपूर फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर सभी के साथ ये खबर शेयर की. पोस्ट में लिखा गया है कि- ''खूबसूरत नजारों को अलविदा, अंडमान में बिताया गया एक महीना अद्भुत था. फिर मिलेंगे.'' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अंडमान में फिल्म की शूटिंग का पूरा आनंद उठाया. उन्होंने कास्ट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आवर स्काई इज पिंक.' इसके अलावा फिल्म की निर्देशक सोनाली बोस ने भी शूटिंग सेट से कई सारी अनसीन फोटोज शेयर की हैं.
इसके अलावा प्रियंका हाल ही में अपने हसबेंड के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आईं. वे जोनस ब्रदर्स के वीडियो Sucker में नजर आईं. इस वीडियो में पूरा जोनस परिवार है और सभी यूनिक गेटअप में नजर आ रहे हैं.
aajtak.in