कल रात एक्स लवर्स प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा की नजरें आपस में टकराईं. दोनों के एक-दूसरे से मिलने के बाद जो हुआ उसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे.
दरअसल, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की हाउस पार्टी में ये दोनों सेलेब्रिटीज मौजूद थे. अक्सर देखा जाता है कि एक्स कपल जब भी टकराते हैं, एक-दूसरे से नजरें चुराने की कोशिश करते हैं. मगर क्वांटिको स्टार पिगी चॉप्स का हरमन से जब सामना हुआ तो वह प्यार से हाय बोलीं. दोनों एक-दूसरे से अच्छे से मिले और स्माइल के साथ हैलो-हाय की.
ये हैं प्रियंका चोपड़ा की हमश्क्ल, इन्हें देखकर अच्छे- अच्छे लोग खा जाते हैं धोखा
इससे पहले भी हरमन और प्रियंका चोपड़ा कनाडा में साल 2013 में अवॉर्ड फंक्शन में टकराए थे. वहां भी ये दोनों हिचकिचाए बिना एक-दूसरे से अच्छे से मिले.
हरमन-प्रियंका की अधूरी कहानी
हरमन और प्रियंका की प्रेम कहानी ज्यादा नहीं टिक पाई थी. दोनों ने साथ में पहली फिल्म 'व्हाट्स योर राशि?' की थी. लेकिन दूसरी फिल्म 'लव स्टोरी 2050' करने तक दोनों का रिलेशन खत्म होने की कगार पर खड़ा था. इस फिल्म को हरमन के पिता हैरी बावेजा ने डायरेक्ट किया था. खबरें थी कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद दोनों का रिश्ता बहुत ही तनाव से गुजर रहा था. इसके बाद रिश्ते को ज्यादा खींचने के बजाय दोनों ने एक-दूसरे को टाटा-बाय बाय कहना बेहतर समझा. ब्रेकअप के खबर की पुष्टि तक हुई जब 2009 में दोनों ने न्यू ईयर अलग-अलग मनाया. ब्रेकअप के बाद प्रियंका शाहिद कपूर के साथ और हरमन बिपाशा बसु के साथ रिलेशन में आ गए थे.
मेधा चावला